Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की सूची, रंजन बेन होंगी वडोदरा से प्रत्याशी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 27 Aug 2014 09:29 AM (IST)

    आगामी 13 सितंबर को गुजरात में होने वाले उपचुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोड़ी गई वडोदरा सीट के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने रंजनबेन भट्टा को वडोदरा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

    नई दिल्ली। आगामी 13 सितंबर को गुजरात में होने वाले उपचुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोड़ी गई वडोदरा सीट के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने रंजनबेन भट्टा को वडोदरा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी ने उप्र की वाराणसी और गुजरात की वडोदरा सीट से चुनाव लड़ा था। जिसमें दोनों सीटों पर शानदार जीत के बाद उन्होंने वाराणसी संसदीय सीट को अपने कार्यक्षेत्र के रूप में चुना। इसके बाद वडोदरा सीट खाली हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि गुजरात में होने वाले उपचुनाव में आठ विधानसभा सीटें शामिल हैं, जबकि वडोदरा एक मात्र लोकसभा सीट है। मोदी के गुजरात छोड़ने के बाद प्रस्तावित मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के लिए यह उपचुनाव आसान नहीं होगा। विपक्षी कांग्रेस क्षेत्रिय मुद्दों को ढाल बना सकती है।

    डिप्टी मेयर रंजनबेन पर भरोसा करके पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। रंजनबेन के साथ-साथ पार्टी ने स्थानीय नगर निगम के पार्षद सुरेश पटेल का नाम मणिनगर विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है।

    गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी इसी सीट से प्रतिनिधित्व करते थे। 13 से 16 सितंबर के बीच आठ राज्यों में कुल 33 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें असम, छत्ताीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और उत्तार प्रदेश शामिल हैं।

    आपको बता दें कि वर्ष 2001 के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में लगातार शानदार जीत हासिल की है। अब ऐसे में राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री की अगुवाई में पार्टी कैसा प्रदर्शन करती है यह देखना अहम होगा।

    पढ़ें: मोदी सरकार के तीन माह पूरे लेकिन चुनौतियां अभी हैं बाकी.

    पढ़ें: गुजरात में होने वाले उपचुनाव में आनंदीबेन के नेतृत्व की होगी परीक्षा