किला ध्वस्त, रामपाल गिरफ्तार, हिंसा के दौरान छह मरे
30 हजार सुरक्षाकर्मियों की घेराबंदी, करीब हफ्ते भर चले हाई वोल्टेज ड्रामे और छह लोगों के जानलेवा खूनखराबे के बाद बुधवार रात हत्या मामले के आरोपी रामपाल को बरवाला (हिसार) स्थित उनके सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया गया। एडीजीपी कानून व्यवस्था मोहम्मद अकील मोहम्मद के अनुसार रामपाल को बृहस्पतिवार को
चंडीगढ़, जागरण न्यूज नेटवर्क। 30 हजार सुरक्षाकर्मियों की घेराबंदी, करीब हफ्ते भर चले हाई वोल्टेज ड्रामे और छह लोगों के जानलेवा खूनखराबे के बाद बुधवार रात हत्या मामले के आरोपी रामपाल को बरवाला (हिसार) स्थित उनके सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया गया। एडीजीपी कानून व्यवस्था मोहम्मद अकील मोहम्मद के अनुसार रामपाल को बृहस्पतिवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को हरियाणा पुलिस ने रामपाल पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को हिंसा के शिकार हुए बरवाला आश्रम से पुलिस ने पांच शव बरामद किए हैं। सतर्कता बरतने के खुफिया अलर्ट के बाद केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बल की पांच अतिरिक्त कंपनियां हिसार भेजी हैं। जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खïट्टर से बात करके हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
बुधवार को शव मिलने के बाद सतलोक आश्रम का यह दावा सच साबित हुआ कि मंगलवार को ङ्क्षहसक टकराव के दौरान आश्रम में कई लोग मरे थे। आश्रम से डेढ़ वर्षीय मृत बच्चे धैर्य व दो घायलों को लेकर तड़के चार बजे पहली एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा पहुंची। धैर्य के पिता विपिन ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोध गांव के निवासी हैं। धैर्य पीलिया से पीडि़त था। उपचार के दौरान घायलों में से एक महिला रजनी की मौत हो गई। रजनी उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी सुरेश कुमार की पत्नी थीं। सुबह लगभग दस बजे दो और एंबुलेंस अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। इनमें चार महिलाओं के शव थे। इनकी पहचान पंजाब के जिला संगरूर के गांव शेरपुरा निवासी जरनैल सिंह की पत्नी 50 वर्षीय मलकीत कौर, उत्तर प्रदेश के औरैया के गांव शेगनपुर निवासी शिवपाल की पत्नी 22 वर्षीय सरिता, उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर की नगीना तहसील के गांव रामपुरा बास निवासी रोहताश की 70 वर्षीय पत्नी राजबाला और रोहतक (हरियाणा) के भगवतीपुर निवासी राम मेहर की पत्नी 45 वर्षीय संतोष के रूप में हुई। डेढ़ वर्षीय धैर्य के शव सहित सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के शवगृह मेंं रखा गया है। बाबा की गिरफ्तारी के बाद आश्रम को सील कर दिया गया है और सीआरपीएफ ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने चंडीगढ़ के नजदीक पंचकूला के सेक्टर छह स्थित अस्पताल में रात एक बजे रामपाल का मेडिकल चेकअप कराया।
जांच के साथ रामपाल पर बढ़ेंगे मुकदमे
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजीव कौशल, राज्य के गृह सचिव पीके महापात्रा और पुलिस महानिदेशक एसएन वशिष्ठ ने कहा कि देश-प्रदेश की शांति भंग करने वाला संत नहीं हो सकता। पुलिस की नजर में रामपाल सिर्फ अपराधी है और उसे हर सूरत में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक के अनुसार रामपाल पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होने के अलावा अन्य धाराओं के तहत भी केस दर्ज हुए हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी तो धाराएं बढ़ती जाएंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खïट्टर ने पुलिस की कार्रवाई में जनसहयोग के लिए आभार जताया है।
मप्र पुलिस मांगेगी रिमांड
छिंदवाड़ा, नई दुनिया ब्यूरो। बाबा रामपाल की गिरफ्तारी के बाद अब मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा पुलिस भी कोर्ट में उनके रिमांड के लिए आवेदन देगी। पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने बताया कि छिंदवाड़ा कोतवाली में रामपाल के खिलाफ वर्ष 2010 में धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया था। उस दौरान यहां रामपाल के समर्थक बुक स्टॉल में आए थे। कुछ किताबों में ङ्क्षहदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद रामपाल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।