Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर का उमड़ा मुलायम प्रेम पर रामगोपाल बोले उन्हें जीरो

    By Edited By:
    Updated: Thu, 20 Mar 2014 07:58 AM (IST)

    रालोद के फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी अमर सिंह के दिल में तो मुलायम का प्रेम उमड़ा, लेकिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की जुबान उनके लिए तल्ख ही रही। रामगोपाल ने अमर सिंह को बड़ा जीरो करार दिया। मीडिया के सवालों पर कहा कि उनको इतना महत्व न दें। प्रो. रामगोपाल बुधवार को आगरा लोकसभा

    आगरा [जासं]। रालोद के फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी अमर सिंह के दिल में तो मुलायम का प्रेम उमड़ा, लेकिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की जुबान उनके लिए तल्ख ही रही। रामगोपाल ने अमर सिंह को बड़ा जीरो करार दिया। मीडिया के सवालों पर कहा कि उनको इतना महत्व न दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो. रामगोपाल बुधवार को आगरा लोकसभा सीट के प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के शुभारंभ को आए थे। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से वार्ता में अमर सिंह पर निशाना साधा। अमर सिंह के रालोद से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वह कुछ नहीं हैं, वह एक बड़ा जीरो हैं। पहले विधानसभा चुनाव में कहीं पर उन्हें एक हजार से ज्यादा वोट नहीं मिले थे। इससे पहले अमर सिंह ने रोड शो के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हाल के दिनों में मुलायम सिंह ने अपने दिल की बात कार्यकर्ताओं के बीच कही थी। कहा था कि विकास की बात केवल अमर सिंह करते थे। ऐसे में वह अपनी जन्मभूमि आजमगढ़ में मुलायम सिंह को जिताने की अपील करते हैं। इस अपील पर रामगोपाल ने कहा कि यह उनका अधिकार है। कोई भी किसी के लिए अपील कर सकता है। लेकिन उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। भाजपा के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें तो प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं। मोदी को कभी बनारस से लड़ाने की बात होती है, तो कभी गुजरात से।

    पढ़ें : यूपी में रालोद-सपा ने खेला एयरपोर्टो पर दांव