Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रामदेव ने केजरीवाल पर किया ट्वीट, हमले का कारण लोकप्रियता में कमी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 12 Apr 2014 01:49 PM (IST)

    स्वामी रामदेव ने केजरीवाल पर ट्वीट किया है। रामदेव ने ट्वीट में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में कमी आ रही है। इसलिए उनके ऊपर हमले हो रहे ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। स्वामी रामदेव ने केजरीवाल पर ट्वीट किया है। रामदेव ने ट्वीट में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में कमी आ रही है। इसलिए उनके ऊपर हमले हो रहे हैं। अपने ट्वीट में बाबा ने लिखा है कि अगर केजरीवाल सच में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहते हैं तो वे सोनिया गांधी के सामने चुनाव लड़कर दिखाएं। मैं भी उनका समर्थन करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पर रोड शो के दौरान कई बार हमले हो चुके हैं, जिस पर बाबा ने यह टिप्पणी की है। अभी हाल ही में दिल्ली में पार्टी की प्रत्याशी राखी बिरला के प्रचार के दौरान एक ऑटो रिक्शा चालक ने केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि जब केजरीवाल उसके घर पर चालक से मिलने पहुंचे तो उसने माला पहनाकर केजरीवाल का स्वागत किया और उनका पैर पकड़कर उनसे माफी मांगी और उन्हें भगवान बताया।

    पढ़ें: सोनिया लुटेरी बहू और नेहरू खलनायक: रामदेव