रामदेव ने केजरीवाल पर किया ट्वीट, हमले का कारण लोकप्रियता में कमी
स्वामी रामदेव ने केजरीवाल पर ट्वीट किया है। रामदेव ने ट्वीट में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में कमी आ रही है। इसलिए उनके ऊपर हमले हो रहे ...और पढ़ें

नई दिल्ली। स्वामी रामदेव ने केजरीवाल पर ट्वीट किया है। रामदेव ने ट्वीट में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में कमी आ रही है। इसलिए उनके ऊपर हमले हो रहे हैं। अपने ट्वीट में बाबा ने लिखा है कि अगर केजरीवाल सच में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहते हैं तो वे सोनिया गांधी के सामने चुनाव लड़कर दिखाएं। मैं भी उनका समर्थन करूंगा।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पर रोड शो के दौरान कई बार हमले हो चुके हैं, जिस पर बाबा ने यह टिप्पणी की है। अभी हाल ही में दिल्ली में पार्टी की प्रत्याशी राखी बिरला के प्रचार के दौरान एक ऑटो रिक्शा चालक ने केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि जब केजरीवाल उसके घर पर चालक से मिलने पहुंचे तो उसने माला पहनाकर केजरीवाल का स्वागत किया और उनका पैर पकड़कर उनसे माफी मांगी और उन्हें भगवान बताया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।