Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोनिया लुटेरी बहू और नेहरू खलनायक: रामदेव

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Apr 2014 04:10 PM (IST)

    मुरादाबाद [जागरण संवाददाता]। योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोला। आरोप लगाया कि सोनिया लुटेरी बहू हैं। उ ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुरादाबाद [जागरण संवाददाता]। योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोला। आरोप लगाया कि सोनिया लुटेरी बहू हैं। उनके खानदान ने देश को लूटा है। जवाहर लाल नेहरू को खलनायक बताते हुए सरदार पटेल की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से उन्होंने कहा कि पोप को राष्ट्राध्यक्ष का दर्जा और दीवाली के दिन शंकराचार्य को जेल भेजने जैसी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए बोले कि मोदी ही देश को स्थिर सरकार दे सकते हैं। भाजपा काला धन वापस लाकर उसको राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करेगी। सीबीआइ को स्वायत्तता देगी, लोकपाल की नियुक्ति करेगी। ऐसे तमाम मुद्दों पर भाजपा को समर्थन दिया है।

    सपा सरकार पर निशाना साधते हुए वह बोले कि आजम खां जितनी उल्टी बातें कर रहे हैं सपा की उतनी ही सफाई होगी। अखिलेश, मुलायम को मजहबी उन्माद बंद करना होगा। योग गुरु ने सैयद इमाम बुखारी पर भी तंज कसते हुए कहा कि मेरे यहां आने पर प्रशासन धमकी देता है कि भाजपा प्रत्याशी का साथ दोगे तो एफआइआर होगी। इमाम बुखारी कांग्रेस का साथ दे रहे हैं, उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करके दिखाए सरकार।

    पढ़ें: कांग्रेस व केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू

    पढ़ें: संघ, रामदेव व रविशंकर की गतिविधियों पर नजर रखे आयोग