Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस व केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Apr 2014 12:56 PM (IST)

    योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और आप नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। करनाल में ...और पढ़ें

    Hero Image

    पानीपत [जागरण न्यूज नेटवर्क]। योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और आप नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

    करनाल में कमेटी चौक के समीप स्थित पतंजलि चिकित्सालय में पत्रकारों से बातचीत में रामदेव ने कहा कि सोनिया गांधी के लोगों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। दूसरी तरफ, आप नेता केजरीवाल पलटने में माहिर। पहले नौकरी छोड़ दी। फिर अन्ना हजारे को। इसके बाद रामदेव और बाद में सरकार को छोड़ दिया। कांग्रेस और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी क्षेत्र में कांग्रेस महज दस सीट पर सिमट कर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर वर्ष 2014 में बदलाव नहीं हुआ तो देश बर्बाद हो जाएगा। 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा काला धन कांग्रेस नेताओं ने विदेश में जमा किया हुआ है। पानीपत स्थित आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में योग दीक्षा व राष्ट्र निर्माण सभा में रामदेव ने अपील की कि भारत माता को वैभवशाली बनाने वाले को ही वोट दें। दारू के नाम पर नहीं देश के लिए वोट दें। जाति धर्म के नाम पर मतदान कतई न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें