महिलाओं के इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स और मेकअप का बेहद शौकीन है राम रहीम
रेप के केस में सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए बाबा रहीम को महिलाओं के ब्यूटी प्रोडक्ट का विशेष शौक है।
अरविंद कुमार द्विवेदी, नई दिल्ली। साध्वी यौन शोषण के दोषी गुरमीत राम रहीम को महिलाओं के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का विशेष शौक है। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के एम-ब्लॉक स्थित एक कॉस्मेटिक शॉप से संबंधित सूत्र ने बताया कि बाबा मेकअप का बहुत शौकीन है।
वह यहां की एक दुकान से अक्सर हजारों रुपये के कॉस्मेटिक्स के प्रोडक्ट खरीदने के लिए खुद आता था। वह ज्यादातर उन प्रोडक्ट को खरीदता था जिनका इस्तेमाल लड़कियां करती हैं। सूत्र ने बताया कि बाबा अपनी उम्र, सुंदरता व स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग है। वह दुकान के सेल्समैन से अक्सर ऐसी दवाएं देने के लिए भी कहता था, जिन्हें खाकर वह जवान महसूस करे।
बाबा की कोठी पर सन्नाटा
ग्रेटर कैलाश-2 स्थित राम रहीम की कोठी पर दो-तीन दिन से सन्नाटा है। यहां पर एहतियातन पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। आसपास के लोग खुश हैं कि वह अब सलाखों के पीछे है। लोगों का कहना है कि गुरमीत हर एक-दो माह में यहां पर 20-25 गाडि़यों का काफिला लेकर आता था, जिसकी वजह से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।