Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गौतम गंभीर ने किया गुरमीत राम रहीम पर ट्वीट, पढ़कर आ जाएगा मजा

    By Bharat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 28 Aug 2017 10:32 AM (IST)

    गंभीर ने गुरमीत राम रहीम मामले पर ट्वीट किया है...

    गौतम गंभीर ने किया गुरमीत राम रहीम पर ट्वीट, पढ़कर आ जाएगा मजा

    नई दिल्ली, जेएनएन। अक्सर ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम मामले पर भी अपनी राय सामने रखी है। गंभीर ने रेप केस में दोषी पाए गए गुरमीत की गिरफ्तारी के बाद मची हिंसा को निशाने पर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं तो गुरमीत राम रहीम के समर्थकों की हिंसा पर कई खिलाड़ियों और दूसरे प्रसिद्ध व्यक्तियों ने ट्वीट किया है, लेकिन गंभीर का ट्वीट इस मामले में सबसे अलग है। 

    इस हिंसा पर गंभीर ने सख्त लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा कि यह आधुनिक दौर में धर्म की मार्केटिंग का अनुपम उदाहरण है। आपको बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत राम रहीम को एक रेप केस में दोषी पाया था। इसके बाद से ही हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर-भारत के कई शहरों में हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में हुए जान-माल के नुकसान के बाद क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस तरह के हालात पर यह सख्त टिप्पणी की है।

    अपने इस ट्वीट में गंभीर ने 'पंचकुला वायलेंस' को हैशटैग कर लिखा, 'यह सोच कर हैरान हूं कि 'इंसान' और उसके बुरे कर्मों को लेकर राम और रहीम क्या सोच रहे होंगे! यह धार्मिक मार्केटिंग का एक क्लासिक उदाहरण है।'

    बता दें कि अदालत द्वारा राम रहीम के दोषी पाए जाने के बाद उनके समर्थकों द्वारा मचाई गई हिंसा से सबसे ज्यादा पंचकूला ही प्रभावित हुआ है। इस हिंसा में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

    गौतम गंभीर ने इसी हिंसा पर रोष जाहिर करते हुए यह ट्वीट पोस्ट किया है। इस पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और गौतम गंभीर के जोड़ीदार रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर लोगों से संयम बरतने की अपील की थी। वीरू ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'सभी से प्रार्थना करता हूं, शांति बनाए रखें।'

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें