Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह का वादा, साल 2016 होगा ज्‍यादा सुरक्षित और खुशहाल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Dec 2015 06:21 PM (IST)

    राजनाथ सिंह ने कहा है कि आने वाले वर्ष में सरकार लोगों को सुरक्षित और भयमुक्‍त माहौल देने पर काम करेगी। इसमें महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्‍होंने अपने कार्यकाल को सबसे बेहतर बताया है।

    नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश की जनता से वायदा किया है कि सरकार आने वाले वर्ष में देश के अंदर शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल सुनिश्चित करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होगी। वर्ष 2015 के समापन के नजदीक आ जाने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस साल सुरक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है, खासकर जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ ने कहा, हम देश में शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल होने की कामना करते हैं। महिलाओं की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता रही है। हम अपराध और हिंसा के गिरती दर को 2016 में और भी कम करना चाहते हैं।

    भारत पाक विदेश सचिव वार्ता से ज्यादा उम्मीदें रखना गलत: सरताज अजीज

    गृहमंत्री ने 2015 को अपने मंत्रालय के लिए उल्लेखनीय वर्ष करार दिया। उन्होंने कहा, सुरक्षा परिदृश्य में काफी सुधार हुआ है। जम्मू कश्मीर और वाम उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हिंसक घटनाओं में कमी आई है। सुरक्षा माहौल में सुधार के लिए हमने कई कदम उठाए हैं और पहल की हैं। राजनाथ ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की जांच तेज करने के लिए 2015 में जांच इकाइयां गठित करना नरेंद्र मोदी सरकार के इरादों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति उसकी चिंता का एक संकेत है।

    उन्होंने कहा, पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण करना भी 2015 का एक महत्वपूर्ण कदम है। गृहमंत्री ने कहा कि अग्रसक्रिय कदमों की वजह से भारत-बांग्लादेश सीमा से पशुओं की तस्करी में कमी आई है।

    पढ़ें: 'कांग्रेस पहले कहती थी पाक से बात क्यों नहीं करते, अब कहती है बात क्यों की'

    भारत पाक विदेश सचिव स्तरीय वार्ता से ज्यादा उम्मीद रखना गलत: सरताज अजीज