Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस पहले कहती थी पाक से बात क्‍यों नहीं करते, अब कहती है बात क्‍यों की'

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Dec 2015 09:09 AM (IST)

    पीएम मोदी की पाकिस्‍तान यात्रा पर सवाल उठा रही कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि पहले कांग्रेस कहती थी कि बात क्‍यों नहीं कर रहे हैं। अब जब बात हो गई है तो पूछ रही है कि बात क्‍यों की। जबकि पीएम के

    नई दिल्ली। प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक हुई पाकिस्तान यात्रा पर हो-हल्ला कर रही कांग्रेस पर आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि पहले वह कहते थे कि पाक से बात होनी चाहिए। पाकिस्तान से बात क्यों नहीं करते हैं या कब बात होंगी। अब जब बात हुई है तो कांग्रेस इस वार्ता पर सवाल खड़े कर रही है और पूछ रही है कि बात क्यों की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंह ने कहा कि मोदी की पाकिस्तान यात्रा को विश्व के सभी नेताओं ने सराहा है। सभी का कहना है कि पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में यह सही कदम उठाया है। लेकिन कांग्रेस इस पर सवाल उठा रही है। जम्मू कश्मीर के हालातों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहली प्राथमिकता में जम्मू कश्मीर और वहां पर रहने वाले लोग शामिल हैं। उनकी प्राथमिकता है कि सीमा से सटे लोग सुरक्षित और खुशहाली के साथ अपने जीवन का निर्वाह कर सकें। प्रधानमंत्री सभी समस्याओं को सुलझाने में जुटे हुए हैं।

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक हुई इस पाक यात्रा ने सभी नेताओं को हैरत में डाल दिया है। कांग्रेस इस यात्रा के बाद से ही पीएम मोदी पर सवाल खड़े कर इसको एक गलत कदम बता रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने इस बाबत कहा कि विदेश नीति कोई बच्चों का खेल नहीं होती है। उन्होंने कहा कि पीएम का यह कदम सरासर गलत है। वहीं दूसरी आेर भाजपा नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने इसको अच्छा कदम मानते हुए सरकार को बीते अनुभव के आधार पर सतर्क रहने की सलाह भी दी है।