Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस वर्षो में यूपीए सरकार ने दिया पंद्रह करोड़ लोगों को रोजगार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Apr 2014 01:35 PM (IST)

    उत्तराखंड के चमोली जिले के अंतर्गत गौचर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी हरक सिंह रावत के लिए आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे क ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले के अंतर्गत गौचर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी हरक सिंह रावत के लिए आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हर वर्ग की नब्ज छूने का प्रयास किया। उन्होंने अपने संबोधन में आपदा राहत, वन रैंक वन पेंशन, महिला सुरक्षा और युवाओं को रोजगार देने के लिए कांग्रेस की नीति के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पौड़ी संसदीय क्षेत्र के चमोली जिले के अंतर्गत गौचर में आयोजित सभा में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में विकास तेजी से बढ़ा है। यही कारण है कि अमेरिका भी हिंदुस्तान को चीन के बाद एशिया की सबसे बड़ी दूसरी क्षेत्रीय ताकत के रूप में देखता है। उन्होंने इस दौरान पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा करने की बात बताई।

    उन्होंने कहा कि इसके लिए नोटिफिकेशन तक जारी किया जा चुका है, वहीं भाजपा अपने घोषणा पत्र में इसे लागू करने की बात कर रही है। उन्होंने महिला सुरक्षा को हर जगह महिला पुलिस थाने खोलने की बात कही। प्रदेश की जनता को आपदा के दौरान अपने दौरे की याद दिलाई और हर प्रभावित को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने आपदा राहत के लिए उत्तराखंड को सात हजार करोड़ की मदद दी।

    कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपना रिश्ता भी उत्तराखंड से जोड़ा। उन्होंने कहा कि उनकी और उनके पिता की पढ़ाई उत्तराखंड से हुई है। ऐसे में उनका उत्तराखंड से गहरा नाता है। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए हरसंभव सहायता की जाएगी।

    पढ़ें: सट्टा बाजार: राहुल पर कोई नहीं लगा रहा दांव

    गुजरात में सिर्फ अदाणी-टाटा का विकास: राहुल