Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में सिर्फ अडानी-टाटा का विकास: राहुल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Apr 2014 02:15 AM (IST)

    उद्योगपति गौतम अडानी की ओर से यह स्पष्ट किए जाने के बावजूद कि गुजरात में उन्हें सबसे सस्ती जमीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री के जमाने में मिली, राहुल गांधी क ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ [जागरण न्यूज नेटवर्क]। उद्योगपति गौतम अडानी की ओर से यह स्पष्ट किए जाने के बावजूद कि गुजरात में उन्हें सबसे सस्ती जमीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री के जमाने में मिली, राहुल गांधी का राग अडानी जारी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सोमवार को कानपुर में कहा, गुजरात में सिर्फ दो उद्यमियों का विकास हुआ है, बाकी लोग आज भी बेहाल हैं। उन्होंने अडानी के साथ टाटा पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा, भाजपाई देश में नफरत की राजनीति कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस प्रेम और भाईचारे की बात करती है। उन्होंने उप्र में विकास नहीं होने का ठीकरा सपा व बसपा पर फोड़ा। हमीरपुर की सभा में उन्होंने बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने का वादा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय कोयला मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में जनसभा करने आए राहुल ने कहा, मोदी कहते हैं गुजरात हमने खड़ा किया है, लेकिन उन्हें नहीं पता ये जनता जनार्दन का काम है। मोदी ने अडानी को 45 हजार एकड़ जमीन कौड़ियों में और टाटा को 10 हजार करोड़ रुपये का लोन मामूली ब्याज दरों पर दे दिया है। यहां सिर्फ इन दो उद्यमियों का ही विकास दिखता है। जबकि कांग्रेस ने दस साल में 15 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और 70 करोड़ को निकालने की कार्य योजना बना ली गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजग के पांच साल के शासन में 22 हजार लोग दंगों में मारे गए, जबकि संप्रग के 10 सालों में महज 800 लोग हताहत हुए। हमीरपुर की रैली में राहुल ने कहा, कांग्रेस आई तो पांच साल में बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी।

    राज्य सरकार ने पंजाब को नशे में धकेला

    बठिंडा : पंजाब के बठिंडा में मनप्रीत बादल और जोगिंदर सिंह पंजगराई के समर्थन में आयोजित रैली में राहुल ने कहा, प्रदेश को नशीले पदार्थो की चपेट में डालने वाली भाजपा-अकाली दल सरकार है। राहुल ने कहा कि पंजाब में पैसा और गुजरात में टॉफी, यही भाजपा की नीति है। पंजगराई (फरीदकोट) की रैली में कहा कि मैं दलितों से मिलता हूं, उनके घर खाना खाता हूं तो मोदी को बड़ी तकलीफ होती है।

    पढ़ें: मोदी ने राहुल को बताया नमूना, गुजरात के बारे में कुछ नहीं जानते