Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोदी का प्रभाव कम करने को मुंबई में रोड शो करेंगे राहुल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 15 Feb 2014 07:41 AM (IST)

    नरेंद्र मोदी के बढ़ते प्रभाव से चिंतित कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के देशव्यापी दौरे का खाका खींचा है। मोदी के प्रभाव की काट वाले इस चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत राहुल महाराष्ट्र में दो दिन बिताएंगे। 28 फरवरी को वह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से संवाद स्थापित करेंगे जबकि एक मार्च को मुंबई की जनता से रूबरू होंगे। कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारक के रोड शो की भी योजना बनाई है। हालांकि इस शो की अंतिम रूपरेखा अभी तय नहीं हुई है लेकिन इसमें जन सहभागिता का ध्यान जरू

    मुंबई। नरेंद्र मोदी के बढ़ते प्रभाव से चिंतित कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के देशव्यापी दौरे का खाका खींचा है। मोदी के प्रभाव की काट वाले इस चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत राहुल महाराष्ट्र में दो दिन बिताएंगे। 28 फरवरी को वह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से संवाद स्थापित करेंगे जबकि एक मार्च को मुंबई की जनता से रूबरू होंगे। कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारक के रोड शो की भी योजना बनाई है। हालांकि इस शो की अंतिम रूपरेखा अभी तय नहीं हुई है लेकिन इसमें जन सहभागिता का ध्यान जरूर रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मोहन प्रकाश ने शुक्रवार को पार्टी सांसद गुरुदास कामत के प्रचार अभियान की शुरुआत के मौके पर पत्रकारों को राहुल के दौरे की जानकारी दी। उत्तार-पश्चिम मुंबई सीट से सांसद और पार्टी के महासचिव कामत ने अपने संबोधन में मोदी पर निचले दर्जे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, ऐसी राजनीति उन्होंने अपने 30 साल के संसदीय जीवन में नहीं देखी।

    देशभर में घूमकर चुनाव अभियान को धार देंगे राहुल

    राहुल ने लगाई कुलियों संग चौपाल

    कामत ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए भाजपा की तर्ज पर छह प्रचार रथ तैयार कराए हैं। हालांकि कांग्रेस ने अभी मुंबई के प्रत्याशियों का नाम घोषित नहीं किया है लेकिन यह संकेत जरूर दे दिया है वर्तमान सांसदों के टिकट नहीं काटे जाएंगे। कामत के विरुद्ध आम आदमी पार्टी के नेता मयंक गांधी ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है।