Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश भर में घूमकर चुनाव अभियान को धार देंगे राहुल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Feb 2014 08:05 PM (IST)

    नई दिल्ली [जाब्यू]। कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान को धार देने के लिए राहुल गांधी अब देश मथने कि तैयारी में हैं। अगले दो माह तक राहुल देश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के प्रचार के लिए सघन जनसंपर्क करेंगें। इसमें उनकी बड़ी जनसभाएं होंगी, रोड शो के अलावा वह समाज के विभिन्न तबकों से मुलाकात भी करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव मे

    नई दिल्ली [जाब्यू]। कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान को धार देने के लिए राहुल गांधी अब देश मथने कि तैयारी में हैं। अगले दो माह तक राहुल देश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के प्रचार के लिए सघन जनसंपर्क करेंगें। इसमें उनकी बड़ी जनसभाएं होंगी, रोड शो के अलावा वह समाज के विभिन्न तबकों से मुलाकात भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी के आक्रामक चुनावी अभियान में पिछड़ती दिख रही कांग्रेस ने पार्टी के प्रमुख चेहरे और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मैदान में उतारने का फैसला लिया है। 19 फरवरी को राजस्थान में बड़ी रैली से शुरू हो रहे इस अभियान में राहुल देश के सभी हिस्सों को छूने की कोशिश करेंगे। इस अभियान में वह 22 फरवरी को उत्तराखंड में रैली को संबोधित करेंगे। अरुणाचल के छात्र नीडो तानियम की हत्या और पूर्वोत्तर के छात्रों के साथ हो रही भेदभाव की घटनाओं के बीच राहुल गांधी 25 और 26 को पूर्वोत्तर राज्यों में रहेंगे। इसमें असम में उनकी एक बड़ी जनसभा भी शामिल है। राहुल गांधी 28 फरवरी और 1 मार्च को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। इसमें एक दिन मुंबई में रोड शो करेंगे।

    पढ़ें : राहुल ने कुलियों संग चौपाल लगाई

    पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में चौंकाने वाले नतीजे देने वाले उत्तर प्रदेश में 5 और 6 मार्च को राहुल पार्टी का प्रचार करेंगे। इसके बाद वे 8 मार्च को हिमाचल का दौरा करेंगे। बिहार में मोदी की रैली के बाद प्रदेश में पार्टी के जनाधार का आकलन और पार्टी के पक्ष में हवा बनाने के लिए राहुल गांधी 13 और 14 मार्च को बिहार जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner