Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने कुलियों संग चौपाल लगाई

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Feb 2014 07:56 AM (IST)

    संप्रग सरकार बुधवार को अपना आखिरी रेल बजट पेश करेगी। अंतरिम रेल बजट से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों संग एक चौपाल लगाई। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और परेशानियों से जल्द निजात दिलाने का भरोसा भी दिया। दो घंटे की इस मुलाकात के दौरान कुलियों ने भी खुलकर राहुल के सामने अपनी समस्याएं रखीं।

    नई दिल्ली। संप्रग सरकार बुधवार को अपना आखिरी रेल बजट पेश करेगी। अंतरिम रेल बजट से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों संग एक चौपाल लगाई। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और परेशानियों से जल्द निजात दिलाने का भरोसा भी दिया। दो घंटे की इस मुलाकात के दौरान कुलियों ने भी खुलकर राहुल के सामने अपनी समस्याएं रखीं। राहुल ने उनसे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के घोषणा पत्र के लिए सुझाव भी मांगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि राहुल गांधी इन दिनों अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की तर्ज पर आम लोगों से घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांग रहे हैं। वह इससे पहले भी देश के कई शहरों में जाकर लोगों से उनके सुझाव मांग चुके हैं। राहुल का कहना है कि अब कांग्रेस का घोषणा पत्र बंद कमरे में चार लोग नहीं बनाएंगे। कांग्रेस के घोषणा पत्र में आम जनता के सुझावों को शामिल किया जाएगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग घोषणा पत्र तैयार किया था। इसमें जनता से सुझाव मांगे गए थे।

    राहुल-मोदी के बीच होगा मुकाबला

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner