Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राहुल-मोदी के बीच होगा मुकाबला

    By Edited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2014 12:08 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं जोनल इंचार्ज संजय कपूर ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में सीधा मुकाबला राहुल गांधी व नरेंद्र मोदी के बीच है। एक ओर ऐसी सांप्रदायिक ताकतें हैं जो देश को बांटना चाहती हैं। तो दूसरी ओर देश को जोड़ने वाली कांग्रेस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को अपराह्न गांधी प्रेक्षागृह में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव अखलाक अंसारी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि श्री कपूर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सभी धर्मो, जातियों को साथ लेकर चलने का काम किया है। विकास के लिए सभी का एकजुट सहयोग आवश्यक होता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का कार्य किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिलों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। देश को नुकसान से बचाना है तो कांग्रेस को ही फिर सत्ता में लाना होगा। क्योंकि सांप्रदायिक ताकतें देश को तोड़ने की कोशिशें कर रही हैं। जोनल इंचार्ज ने स्पष्ट कहा कि एक ओर राहुल गांधी हैं तो दूसरी ओर नरेंद्र मोदी। फैसला जनता को करना है कि वह किसके साथ जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाएं उभार कर वोट तो हासिल किए जा सकते हैं लेकिन इससे विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जातिवादी एवं सांप्रदायिक राजनीति की वजह से ही पीलीभीत विकास में पिछड़ गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा. विनोद तिवारी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चव्वा, शहर अध्यक्ष सैयद तौकीर अहमद, अखलाक अंसारी, धर्मेद्र मिश्रा, पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार, पूर्व विधायक सन्नू लाल वाल्मीकि सैयद अफजाल हुसैन, वसुंधरा सुरभि, शमा परवीन, आशुतोष अग्निहोत्री, अनिल अरोरा आदि संगठन की मजबूती एवं लोकसभा प्रत्याशी चयन के बाबत अपने-अपने सुझाव दिए। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने की।

    -----------------

    प्रत्याशी का निर्णय जल्द: कपूर

    पीलीभीत: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं जोनल इंचार्ज संजय कपूर ने कहा कि यहां से लोकसभा प्रत्याशी चयन के बारे में प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रत्याशी चयन के बारे में कार्यकर्ताओं ने अपनी राय उनके समक्ष रखी है। वह पार्टी हाईकमान तक कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंचा देंगे। एक सवाल के जवाब में जोनल इंचार्ज ने कहा कि यहां संगठन में कोई गुटबाजी नहीं है। सभी वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी पार्टी हित के लिए ही काम कर रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर