Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई कांग्रेसी राहुल की खिलाफत नहीं कर सकताः श्रीप्रकाश

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2015 04:09 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरोध का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां राहुल का विरोध करने वालों का कहना है कि वह पद छोड़ें और दूसरे को मौका दें तो दूसरी ओर कानपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीप्रकाश जायसवाल

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरोध का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां राहुल का विरोध करने वालों का कहना है कि वह पद छोड़ें और दूसरे को मौका दें तो दूसरी ओर कानपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीप्रकाश जायसवाल जैसे नेता का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि पार्टी का कोई कार्यकर्ता भी राहुल गांधी का विरोध कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल के कांग्रेस से इस्तीफा देने की मांग वाली पोस्टरों पर अपनी प्रतिक्रया में श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि यह हमारे जैसे नेताओं के खिलाफ साजिश है। हम इस गतिविधियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

    उधर, एक अन्य कांग्रेसी नेता हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वाले नेता को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया गया है, लेकिन हम चाहते हैं कि एेसे लोगों की पार्टी में फिर से वापसी न हो।

    पढ़ेंः अप्रैल में होगी राहुल की ताजपोशी

    पढ़ेंः सोनिया- राहुल के बीच कोई मतभेद नहींः कांग्रेस