Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया व राहुल गांधी के बीच कोई मतभेद नहींः कांग्रेस

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 27 Feb 2015 08:17 AM (IST)

    कांग्रेस ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच किसी तरह के मतभेद हैं। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के उन बयानों को भी उनकी 'निजी राय' बताया, जिसमें भ्रम की

    नई दिल्ली। कांग्रेस ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच किसी तरह के मतभेद हैं। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के उन बयानों को भी उनकी 'निजी राय' बताया, जिसमें भ्रम की स्थिति और पीढ़ी का फर्क होने जैसी बातें कही गई थीं। पार्टी ने साफ किया कि सोनिया और राहुल किसी तरह का कोई मतभेद नही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने कहा, 'कई नेता अपनी निजी राय रख रहे हैं। जहां तक कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का सवाल है, हम सोनिया और राहुल गांधी द्वारा पार्टी को एकजुट तरीके से चलाए जाने से काफी खुश हैं। बहरहाल, गौड़ा ने इस संभावना से भी इनकार नहीं किया कि राहुल इस साल किसी भी समय पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं।

    पढ़ेंः राहुल होंगे अध्यक्ष ! कांग्रेस में वफादारी बदलने का खेल शुरू