सत्ता में आने पर शुरू करेंगे मेक इन बंगाल : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने हावड़ा में चुनावी सभा में कहा कि सत्ता में आने पर हम मेक इन बंगाल योजना की शुरुआत करेंगे।
जागरण संवाददाता, हावड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के मेक इन इंडिया अभियान को विफल करार देते हुए सूबे की सत्ता में आने पर मेक इन बंगाल शुरू करने की बात कही।
शनिवार को हावड़ा के गुलमोहर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार मेक इन इंडिया से युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी। हम मेक इन बंगाल योजना की शुरुआत करेंगे और उससे यहां के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करेंगे।
राहुल ने मोदी व ममता में गोपनीय समझौता होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों लोगों के सामने कुछ और पीछे कुछ और हैं। दोनों जनता को झांसा दे रहे हैं। ममता ने भी रोजगार का वादा किया था और मोदी ने भी, लेकिन दिया किसी ने भी नहीं।
वहीं, श्यामपुर की सभा में राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लाखों बेरोजगारों को रोजगार देकर गरीबों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने का वादा किया था, मगर उन्हें नौकरी देना तो दूर उनके पास पहले से जो संचित धन था उसे भी लूट लिया। सारधा चिटफंड घोटाले के जरिये ममता ने गरीबों की जेब में रखे पैसे भी उठा लिए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि विवेकानंद फ्लाईओवर के नीचे दबकर मरने वाले राजनेता नहीं, कोलकाता के गरीब लोग थे। जिस तरह यह फ्लाईओवर गिरा है, ममता सरकार भी वैसे ही भरभरा कर गिरेगी। उधर बशीरहाट की सभा में मोदी सरकार का काला धन वापस लाने के वादे पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि मोदीजी ने हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था, मगर 15 रुपये भी किसी को नहीं मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।