Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी की अनदेखी नहीं होने देंगे: राहुल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 04 Sep 2014 02:23 PM (IST)

    कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दावा है कि वो किसी भी कीमत पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की अनदेखी नहीं होने देंगे। दो दिन के दौरे पर संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल गांधी अपनी प्राथमिकता की सारी योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। संप्रग के सत्ता से हटने के बाद राहुल गांधी की प्राथमिकता वाली योजनाएं

    लखनऊ। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दावा है कि वो किसी भी कीमत पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की अनदेखी नहीं होने देंगे। दो दिन के दौरे पर संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल गांधी अपनी प्राथमिकता की सारी योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संप्रग के सत्ता से हटने के बाद राहुल गांधी की प्राथमिकता वाली योजनाएं की गति धीमी हो गई है। बिजली-पानी की स्थिति भी बेहद खराब है। लखनऊ में दिन में करीब 11 बजे जेट एयरवेज की फ्लाइट से उतरने के बाद बूंदाबंदी के बीच अमेठी पहुंचे राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया। करीब 12 बजे संसदीय क्षेत्र की सीमा में दाखिल हुए। वहां कांग्रेस नेता दीपक सिंह व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों से बात की और उनकी समस्या सुनी। इंन्हौना होते हुए तिलोई के मोहनगंज पहुंचे राहुल गांधी ने चौपाल लगाई तो लोगों से बिजली की भीषण समस्या को उठाया। राहुल गांधी ने लोगों को बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात की है। बिजली की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आयेगा।ं

    इससे पहले राहुल गांधी ने इन्हौना के रास्ते तिलोई विधानसभा के उन गांवों का रुख किया जहां लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सर्वाधिक मत मिले थे। इसके बाद अमेठी के रामदैयपुर गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजाराम शुक्ल के परिवारवालों से मिले। इनका कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था। इसके बाद राहुल ने संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के गेस्ट हाउस का रुख किया। ं

    पढ़ें: नए कांग्रेसी तय करेंगे कांग्रेस का भविष्य

    पढ़ें: कांग्रेस में कलह सतह पर