Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी पर सलमान की अभद्र टिप्पणी से राहुल नाराज

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Feb 2014 11:40 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की अभद्र टिप्पणी को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खारिज कर दिया है। पहले ही अपने प्रवक्ताओं को संयमित भाषा में तथ्यों के साथ तीखे जवाब देने के लिए ताकीद कर चुके राहुल गांधी ने गुरुवार को बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि वह इस तरह की भाषा को पसंद नहीं करते।

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की अभद्र टिप्पणी को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खारिज कर दिया है। पहले ही अपने प्रवक्ताओं को संयमित भाषा में तथ्यों के साथ तीखे जवाब देने के लिए ताकीद कर चुके राहुल गांधी ने गुरुवार को बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि वह इस तरह की भाषा को पसंद नहीं करते। सलमान के लिए राहुल की नाराजगी को बड़ा झटका माना जा रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी के भीतर उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल के नाराजगी जताने के साथ ही कांग्रेस ने एक बार फिर पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को भाषा संयमित रखने के लिए सख्त निर्देश भेज दिए हैं। राहुल गांधी पहले ही कह चुके थे कि चुनावी सरगर्मी में पार्टी नेता अपना आपा न खोएं। दरअसल, नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक अभियान तथ्यों और तेवरों से चलाने को सभी प्रवक्ताओं को कहा गया था। खासतौर से पार्टी के बड़े नेताओं को मोदी के उकसाने पर भी अभद्र टिप्पणी से बचने की सख्त नसीहत दी गई थी। साथ ही अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं को भी मोदी पर बोलने में पहले सावधानी बरतने को कहा गया था, ताकि भाजपा इससे ध्रुवीकरण की राजनीति को हवा न दे सके।

    राहुल के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद न सिर्फ सलमान ने मोदी को नपुंसक कह दिया, बल्कि बाद में चौतरफा उठे सवालों के बाद भी वह अपने बयान पर डटे रहे। सलमान ने जवाब दिया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा, क्योंकि 2002 के गुजरात दंगों के संदर्भ में मोदी की व्याख्या करने के लिए कोई दूसरा उचित शब्द नहीं है। सलमान के बयान पर भाजपा की तरफ से राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद समेत तमाम नेताओं ने हमला बोला था। इधर, कांग्रेस के भीतर भी सलमान के बयान और रुख से खासी असहजता थी।

    मोदी के मेंढक के जवाब में खुर्शीद कॉकरेच

    खुर्शीद बोले, तो क्या में कॉकरेच दिखता हूं

    सलमान खुर्शीद के बड़बोलेपन से कांग्रेस असहज

    हालांकि, केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भाजपा नेता यशवंत सिन्हा की तरफ से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शिखंडी कहने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो शुरू से ऐसी भाषा खारिज करती रही है, लेकिन तब भाजपा नेता क्यों चुप थे?

    comedy show banner
    comedy show banner