Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के बड़बोलेपन से असहज कांग्रेस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Feb 2014 12:32 AM (IST)

    राहुल गांधी भले ही पार्टी नेताओं को शालीनता से अपनी बात कहने की हिदायत दे रहे हों, लेकिन चुनावी बढ़त लेने की फिक्र में कांग्रेसी नेता अपने उपाध्यक्ष की भी नहीं सुन रहे हैं। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सभी हदें लांघते हुए भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को 'नपुंसक' बता डाला। उस पर तुर्रा यह कि अब वह अपनी बात से पीछे हटने को भी तैयार नहीं हैं। मोदी का नाम लिए बगैर सलमान ने कहा, 'कुछ लोग आते हैं, हमला करते हैं, चले जाते हैं और आप रक्षा नहीं कर सकते। आप एक मजबूत इंसान नहीं हैं। हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो।'

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। राहुल गांधी भले ही पार्टी नेताओं को शालीनता से अपनी बात कहने की हिदायत दे रहे हों, लेकिन चुनावी बढ़त लेने की फिक्र में कांग्रेसी नेता अपने उपाध्यक्ष की भी नहीं सुन रहे हैं। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सभी हदें लांघते हुए भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को 'नपुंसक' बता डाला। उस पर तुर्रा यह कि अब वह अपनी बात से पीछे हटने को भी तैयार नहीं हैं। मोदी का नाम लिए बगैर सलमान ने कहा, 'कुछ लोग आते हैं, हमला करते हैं, चले जाते हैं और आप रक्षा नहीं कर सकते। आप एक मजबूत इंसान नहीं हैं। हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी पर सलमान का यह हमला नया नही है। सलमान इससे पहले भी मोदी को 'कुएं का मेढक' बता चुके हैं। खुर्शीद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बटला हाउस मुठभेड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष के फूट-फूटकर रोने की बात कहकर पार्टी को मुश्किल में डाल चुके हैं। वैसे वोटों के ध्रुवीकरण पर चिंतित कांग्रेस ने अपने अल्पसंख्यक प्रवक्ताओं को मोदी पर नहीं बोलने की हिदायत दे रखी है। इसके बावजूद अपने वरिष्ठ प्रवक्ता के इस बयान से पार्टी पसोपेश में है। इससे इतर सलमान अपने बयान पर कायम हैं। अपनी बात पर अड़े सलमान ने कहा कि उन्होंने वही शब्द प्रयोग किया है, जो उनकी शब्दावली में है। उन्होंने पूछा कि किसी घटना को न रोक पाने वाले को नपुंसक नहीं तो क्या कहेंगे? सलमान के बयान पर मचे हंगामे पर सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने दोनों पार्टियों की विचारधारा को अलग-अलग बताते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव विचारधारा के आधार पर लड़े जाएंगे। हमें इस वैचारिक अंतर पर ही ध्यान देना चाहिए।

    सलमान खुर्शीद समेत तीन के खिलाफ परिवार दर्ज

    सलमान के बयान पर दिल्ली से गांधीनगर तक आक्रामक हुई भाजपा ने इसे दिमागी दीवालियापन बताया है। मोदी के करीबी सहयोगी और गुजरात के मंत्री जय नारायण व्यास ने कहा कि खुर्शीद का बयान अभद्र है और लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेसी नेताओं की हताशा को दिखाता है। चुनाव के समय गैरजिम्मेदार बयानों से बचने और मुद्दों पर बहस की पक्षधर पार्टी अपने बयानवीरों से खासी असहज है। राहुल की पहल पर पार्टी मीडिया में अपने प्रवक्ताओं की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी की सेवाएं भी ले रही है। एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर अप्रभावी रहे कई प्रवक्ताओं की छुंट्टी भी की जा चुकी है। गौरतलब है कि सलमान पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता भी हैं।

    'सलमान खुर्शीद भले ही विदेश में पढ़कर आए हैं, लेकिन हमें उम्मीद नहीं कि वह भारतीय तहजीब को इस कदर भूल जाएंगे।'

    -शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता

    'लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान सामने आई यह कांग्रेस नेताओं की नई स्तरहीनता है। ऐसी टिप्पणियां बर्दाश्त से बाहर हैं।'

    -गोपीनाथ मुंडे, भाजपा नेता