सलमान खुर्शीद समेत तीस के खिलाफ परिवाद दर्ज
जाकिर हुसैन ट्रस्ट के कार्यक्रम के दौरान हिंदू जागरण मंच के नेता राघवदत्त मिश्र से मारपीट व हमले के मामले में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद समेत 30 लोगों ...और पढ़ें

फर्रुखाबाद। जाकिर हुसैन ट्रस्ट के कार्यक्रम के दौरान हिंदू जागरण मंच के नेता राघवदत्त मिश्र से मारपीट व हमले के मामले में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद समेत 30 लोगों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है।
सीजेएम ने तीन फरवरी को राघवदत्त को बयान देने के लिए तलब किया है। राघवदत्त की ओर से दायर परिवाद में कहा गया है कि 12 जनवरी को जाकिर हुसैन ट्रस्ट द्वारा मुस्लिम मेधावी छात्रों को सोलर लाइटें वितरित की जा रही थी। कार्यक्रम में राघवदत्त अपने समर्थकों के साथ विदेश मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच सलमान खुर्शीद ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मारपीट के लिए उकसाया।
पढ़ें: विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई बढ़ा सकती है संकट
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।