खुर्शीद बोले, क्या मैं कॉकरोच दिखता हूं
मेढक और कॉकरोच (तिलचंट्टा) की शब्दावली को लेकर केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और भाजपा के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है। शुक्रवार को विदेश मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को कुएं का मेढक कहा था, जिसके जबाव में भाजपा ने खुर्शीद को कॉकरोच करार दिया था। भाजपा के बयान के बाद पटलवार करते हुए शनिवार को खुर्शीद ने कहा कि यदि परमाणु विस्फोट की नौबत आई तो कॉकरोच बच जाएगा, लेकिन मेढक नहीं बचेगा। भाजपा को इस को इस पर विचार करना चाहिए।
जागरण संवाददाता, देहरादून। मेढक और कॉकरोच (तिलचंट्टा) की शब्दावली को लेकर केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और भाजपा के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है।
पढ़ें: मोदी 'मेढक' के जवाब में खुर्शीद 'कॉकरोच'
शुक्रवार को विदेश मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को कुएं का मेढक कहा था, जिसके जबाव में भाजपा ने खुर्शीद को कॉकरोच करार दिया था। भाजपा के बयान के बाद पटलवार करते हुए शनिवार को खुर्शीद ने कहा कि यदि परमाणु विस्फोट की नौबत आई तो कॉकरोच बच जाएगा, लेकिन मेढक नहीं बचेगा। भाजपा को इस को इस पर विचार करना चाहिए।
नरेंद्र मोदी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शनिवार को दून विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद सलमान खुर्शीद ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा, 'क्या मैं आपको कॉकरोच लगता हूं'।
विदेश मंत्री ने कहा कि भाजपा के नेता अनर्गल बयान देकर विवाद पैदा करते रहते हैं। उन्होंने नसीहत दी कि भाजपा सोच समझकर ही किसी तरह की टिप्पणी करे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।