Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड: सीएम पद के लिए रघुबर दास के नाम पर बनी सहमति!

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Dec 2014 05:02 PM (IST)

    झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन के बहुमत पाने के साथ मुख्यमंत्री के चयन पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि इस पद के लिए कई नाम दावेदारी में हैं लेकिन रघुबर दास का नाम सबसे आगे है। सूत्रों की मानें तो उनके नाम पर सहमति बन गई है। हालांकि

    रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन के बहुमत पाने के साथ मुख्यमंत्री के चयन पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि इस पद के लिए कई नाम दावेदारी में हैं लेकिन रघुबर दास का नाम सबसे आगे है। सूत्रों की मानें तो उनके नाम पर सहमति बन गई है। हालांकि औपचारिक रूप से पार्टी ने अभी तक इस बाबत कुछ नहीं कहा है। चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद से ही उनका नाम सीएम पद के लिए चर्चा में शामिल हो गया था। इसकी एक बड़ी वजह यह भी थी कि भाजपा के पूर्व सीएम इस बार अपना चुनाव हार गए, लिहाजा नए नाम का चयन जरूरी हो गया है। गौरतलब है कि यहां पर भाजपा और आजसू ने मिलकर चुनाव लड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सीएम पद के लिए सामने आए नामों में से किसी एक पर सहमति बनाने के लिए नई दिल्ली से पार्टी ने ऑब्जरवर के तौर पर अपने दो वरिष्ठ नेताओं को वहां भेजा था। अब माना जा रहा है कि उनके साथ चुने गए विधायकों की बैठक के बाद दास के नाम पर सहमति बन गई है। राज्य के सीएम पद के लिए सरयू राय और सीपी सिंह के नाम भी सामने आया है। इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और सांसद सुनील सिंह के नाम की भी चर्चा है। चुनाव के नतीजे आने के बाद हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner