भारत-फ्रांस अभ्यास में राफेल होगा मुख्य आर्कषण
भारत-फ्रांस के 10 दिवसीय नौसैनिक अभ्यास में राफेल जेट विमान मुख्य आकर्षण होगा। अभ्यास में भाग लेने के लिए नौसेना के उपयोग में लाए जाने वाले 12 राफेल विमानों से लैस फ्रांसीसी विमानवाहक पोत चार्ल्स द गॉल इस सप्ताह भारत पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि भारत ने हाल ही में प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। भारत-फ्रांस के 10 दिवसीय नौसैनिक अभ्यास में राफेल जेट विमान मुख्य आकर्षण होगा। अभ्यास में भाग लेने के लिए नौसेना के उपयोग में लाए जाने वाले 12 राफेल विमानों से लैस फ्रांसीसी विमानवाहक पोत चार्ल्स द गॉल इस सप्ताह भारत पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि भारत ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान 36 राफेल जेट विमान खरीदने की घोषणा की है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत-फ्रांस नौसैनिक अभ्यास 'वरुणा' गोवा के समुद्र तट पर 23 अप्रैल से शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा। अभ्यास में चार्ल्स द गॉल के अलावा फ्रांस के दो विध्वंसक और एक वैकल्पिक पोत शामिल होंगे। भारत की तरफ से इसमें विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रांत और अन्य पोत और विमान शामिल होंगे।
रक्षा मंत्री ने राफेल को बताया बड़ा सौदा, दिग्गी राजा ने कसा तंज
राफेल के 'तूफान' में उड़ सकता है पूरा पाक और आधा चीन, जानें कैसे...
हर साल होने वाला 'वरुणा' नौसैनिक अभ्यास भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक संबंध और नौसैनिक सहयोग का अहम हिस्सा है। इस साल अभ्यास के दौरान एयरो-नेवल और एंटी सबमरीन वारफेयर पर फोकस किया जाएगा।
राफेल देने के लिए खुद की सेना की आपूर्ति रोक सकता है फ्रांस
स्वामी ने राफेल में बताई खामियां, केंद्र को दी कोर्ट जाने की धमकी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।