Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैटेलाइट IRNSS-1E का प्रक्षेपण सफल, पीएम ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 20 Jan 2016 02:52 PM (IST)

    भारत आज श्रीहरिकोटा स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली श्रृखंला के अपने पांचवें उपग्रह ‘आइआरएनएसएस-1ई’ को पीएसएलवी-सी31 (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान) के जरिए लांच किया ।

    Hero Image

    चेन्नई। नए साल में भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और छलांग लगाई है। भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आइआरएनएसएस) श्रृखंला के पांचवें उपग्रह ‘आइआरएनएसएस-1ई’ को सफलतापूर्व कक्ष में विस्थापित कर दिया गया। वैज्ञानिकों की इस सफलता पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, PSLV C31 के सफल प्रक्षेपण और IRNSS-1E को कक्षा में सटीकता से स्थापित करने पर इसरो और हमारे वैज्ञानिकों को उनके उत्साह एवं प्रतिबद्धता के लिए बधाई। मोदी ने कहा, मैंने इसरो में वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें आज उनकी सफलता के लिए बधाई दी। हमारे वैज्ञानिक हमें गौरवान्वित करते रहे हैं। इसरो ने श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से अपने विश्वसनीय पीएसएलवी-सी31 के माध्यम से उपग्रह को प्रक्षेपित किया।

    ये भी पढ़ेंः भारत का देसी 'जीपीएस सिस्टम' IRNSS-1E होगा बेहद फायदेमंद

    एेसे हुआ प्रक्षेपित

    दरअसल आज सुबह 9.31 बजे आईआरएनएसए-1ई लॉन्च किया गया। श्रीहरिकोटा स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आइआरएनएसएस) श्रृखंला के अपने पांचवें उपग्रह ‘आइआरएनएसएस-1ई’ को पीएसएलवी-सी31 के जरिए प्रक्षेपित किया गया। जिसके कुछ देर बाद इसरो ने बताया कि लॉन्च किया गया सेटेलाइट सफलतापूर्वक अपने कक्ष में विस्थापित कर दिया गया।

    Pics: अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की एक और छलांग

    पढ़ें: सिंगापुर के 6 सेटेलाइट को ले गया पीएसएलवी-सी29