Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेसियों का नगमा के खिलाफ मोर्चा, सोनिया को खून से लिखा खत

    By Edited By:
    Updated: Fri, 07 Mar 2014 01:08 PM (IST)

    लखनऊ। इलाहाबाद जिले की फूलपुर संसदीय सीट से अभिनेत्री नगमा को लोकसभा चुनाव लड़ाने आला कमान के विचार के खिलाफ वहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट से बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने की चर्चा के बीच बृहस्पतिवार को आनंद भवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया व राहुल गांधी

    लखनऊ। इलाहाबाद जिले की फूलपुर संसदीय सीट से अभिनेत्री नगमा को लोकसभा चुनाव लड़ाने के आला कमान के विचार के खिलाफ वहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट से बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने की चर्चा के बीच बृहस्पतिवार को आनंद भवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया व राहुल गांधी को खून से पत्र लिखने के बाद उसे स्पीड पोस्ट भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हाथी खा गया केंद्र का भेजा पैसा: नगमा

    सोनिया व राहुल को भेजे गए पत्र में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हसीब अहमद व युवक कांग्रेस नेता श्रीशचंद्र दुबे के मुताबिक, अभिनेत्री नगमा को उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाहरी व आयातित लोग चुनाव क्षेत्र की समस्याओं से अनभिज्ञ होते हैं और चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं।

    पत्र में प्रत्याशियों के नामों की जल्द घोषणा करने की मांग की गई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अन्य दलों ने प्रत्याशियों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है पर कांग्रेस ने अभी एक भी सूची नहीं जारी की है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा पड़ रहा है। हसीब व श्रीशचंद्र ने चेतावनी दी है कि यदि फूलपुर या फिर इलाहाबाद से किसी बाहरी व्यक्ति को चुनाव लड़ाया गया तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner