Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथी खा गया केंद्र का भेजा पैसा: नगमा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2012 11:09 PM (IST)

    फिल्म अभिनेत्री नगमा ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र ने अनेक योजनाओं के लिए राज्य को जो पैसा दिया, वह माया ने हाथियों को चमकाने में लगा दिया।

    मथुरा। फिल्म अभिनेत्री नगमा ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र ने अनेक योजनाओं के लिए राज्य को जो पैसा दिया, वह माया ने हाथियों को चमकाने में लगा दिया।

    मथुरा की शहर सीट से काग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने आई नगमा ने यहा कहा कि मायावती कहती हैं कि काग्रेस ने 40 वर्ष के शासन में क्या किया। उन्हें नहीं मालूम की इंदिरा गाधी के शासन में देश में श्वेत क्राति आई, दूरदर्शन, सड़कों का जाल बिछा, गाव-गाव में बिजली पानी पहुंचा। राजीव के समय नई-नई तकनीकी आई, कंप्यूटर आया और दोनों के शासन में उद्योग लगे, लेकिन गैर काग्रेसी सरकारों ने प्रदेश में उद्योगों को बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि यहा के नौजवान रोजगार को अन्य प्रदेशों को भाग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगमा ने मायावती पर आरोप लगाया कि एनआरएचएम में साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये हाथी खा गया। केंद्र ने अनेक योजनाओं के लिए जो पैसा दिया, वह माया ने हाथियों को चमकाने में लगाया। इस घोटाले में पाच अफसर भेंट चढ़ गए। उन्होंने कहा कि बसपा, सपा और भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। इसलिए मतदाता काग्रेस के हाथ मजबूत करें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner