स्कूली शिक्षा के बिगड़े ढांचे को सुधारने में आगे आई निजी कंपनियां
कुछ कंपनियों ने इस पहल पर एक कदम और आगे बढ़ कर फंड की एक राशि दे भी दी है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। स्कूली शिक्षा के बिगड़े ढांचे को सुधारने की सरकार की पहल अब रंग लाने लगी है। निजी क्षेत्र की कंपनियां इसके लिए अपने सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसविलिटी) फंड की एक बड़ी राशि देने के लिए तैयार हो गई है।
कुछ कंपनियों ने इस पहल पर एक कदम और आगे बढ़ कर फंड की एक राशि दे भी दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक अब तक इस फंड में करीब 1360 करोड़ रुपए का सीएसआर जमा हो चुका है।
मंत्रालय ने इस पूरी व्यवस्था को पारदर्शी भी रखा है, जिसमें स्कूली शिक्षा में सुधार से जुड़े किसी प्रस्ताव को राज्य सीधे भेज सकते है। इतना ही नहीं, पोर्टल के जरिए कंपनियां भी इस पर सीधे नजर रख सकती है। यानि उन्होंने जो पैसा स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए दिया है, वह कहां और किस रुप में खर्च किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।