घर में शौचालय नहीं, 4 उप सरपंच सहित 464 पंचों को हटाया
शौचालय नहीं बनाने के मामले में जिले में यह बड़ी कार्रवाई है। जिन पर कार्रवाई की गई उनमें रतलाम, सैलाना, आलोट, पिपलौदा, बाजना, जावरा व आलोट जनपद के पंच ...और पढ़ें

रतलाम, नईदुनिया। स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को लापरवाही भारी पड़ गई है। शौचालय नहीं बनवाने पर 4 उपसरपंच सहित 464 पंचों को हटाया जा चुका है।
घर में शौचालय नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ने 1 व 2 नवंबर को जिले के सभी विकासखंडों के करीब 667 जनप्रतिनिधियों को धारा 40 में नोटिस जारी किए थे। सभी की पेशी 7 नवंबर को तय की गई थी। इसमें उपसरपंच और पंच शामिल थे। 471 जनप्रतिनिधियों ने न तो अपना जवाब दिया और ना ही घर में शौचालय बनाए।
जिला पंचायत न्यायालय से सीईओ ने सभी जवाब नहीं देने वाले उपसरपंच एवं पंचों को पद से हटा दिया। शौचालय नहीं बनाने के मामले में जिले में यह बड़ी कार्रवाई है। जिन पर कार्रवाई की गई उनमें रतलाम, सैलाना, आलोट, पिपलौदा, बाजना, जावरा व आलोट जनपद के पंच व उपसरपंच शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।