Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घर में शौचालय नहीं, 4 उप सरपंच सहित 464 पंचों को हटाया

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 17 Nov 2017 03:49 PM (IST)

    शौचालय नहीं बनाने के मामले में जिले में यह बड़ी कार्रवाई है। जिन पर कार्रवाई की गई उनमें रतलाम, सैलाना, आलोट, पिपलौदा, बाजना, जावरा व आलोट जनपद के पंच व उपसरपंच शामिल हैं।

    घर में शौचालय नहीं, 4 उप सरपंच सहित 464 पंचों को हटाया

    रतलाम, नईदुनिया। स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को लापरवाही भारी पड़ गई है। शौचालय नहीं बनवाने पर 4 उपसरपंच सहित 464 पंचों को हटाया जा चुका है।

    घर में शौचालय नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ने 1 व 2 नवंबर को जिले के सभी विकासखंडों के करीब 667 जनप्रतिनिधियों को धारा 40 में नोटिस जारी किए थे। सभी की पेशी 7 नवंबर को तय की गई थी। इसमें उपसरपंच और पंच शामिल थे। 471 जनप्रतिनिधियों ने न तो अपना जवाब दिया और ना ही घर में शौचालय बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायत न्यायालय से सीईओ ने सभी जवाब नहीं देने वाले उपसरपंच एवं पंचों को पद से हटा दिया। शौचालय नहीं बनाने के मामले में जिले में यह बड़ी कार्रवाई है। जिन पर कार्रवाई की गई उनमें रतलाम, सैलाना, आलोट, पिपलौदा, बाजना, जावरा व आलोट जनपद के पंच व उपसरपंच शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: केंद्र ने खारिज की 'स्वच्छ भारत मिशन' पर यूएन की रिपोर्ट