प्रधानमंत्री अस्पतालों में सफाई का लेंगे जायजा
सरकारी अस्पतालों में साफ सफाई की बदहाली अक्सर सामने आती हैं। जबकि अस्पतालों में सफाई बेहद जरूरी है। अब अस्पतालों में गंदगी है तो जरा संभल जाएं। क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े अस्पतालों में साफ सफाई का जाएजा लेने वाले हैं। इस बाबत अस्पतालों को आगाह कर दिया गया है।
नई दिल्ली (राज्य ब्यूरो)। सरकारी अस्पतालों में साफ सफाई की बदहाली अक्सर सामने आती हैं। जबकि अस्पतालों में सफाई बेहद जरूरी है। अब अस्पतालों में गंदगी है तो जरा संभल जाएं। क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े अस्पतालों में साफ सफाई का जाएजा लेने वाले हैं। इस बाबत अस्पतालों को आगाह कर दिया गया है।
सफदजंग अस्पताल प्रशासन के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो टूक कह दिया है कि अस्पतालों में सफाई में चूक नहीं होना चाहिए। अब खुद प्रधानमंत्री दिल्ली के अस्पतालों में साफ सफाई का निरीक्षण करने वाले हैं। देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) व सफदरजंग अस्पताल में देश भर से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में ये अस्पताल देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़ हैं। इसलिए अस्पतालों में सफाई में सुधार के लिए शुरूआत भी इन्हीं अस्पतालों से होगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीद है कि इसी सप्ताह एम्स में सफाई का निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं। एम्स के बाद वे सफदरजंग अस्पताल में निरीक्षण करने आएंगे। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल ने कहा कि अस्पतालों में साफ सफाई के मसले पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीटिंग ली थी। जिसमें हमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल में सफाई का निरीक्षण करने पहुंचने वाले हैं। इसलिए अस्पताल में साफ सफाई में कोई कोताही नहीं कर रहे हैं।
सफदरजंग में अनोखी पहल
स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफदरजंग अस्पताल ने अनोखी पहल की है। इसके तहत अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों को अस्पताल पुरस्कृत करेगा। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि इससे सफाई कर्मचारियों का हौंसला बढ़ेगा और अस्पताल की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।