Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने काबुल में नाश्ता, लाहौर में लंच और दिल्ली में किया डिनर

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2015 10:04 PM (IST)

    तीन देशों की यात्रा के बाद पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे। इससे पहले वे अफगानिस्तान के बाद अचानक लाहौर पहुंचे और वहां पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन की बधाई देकर उनकी नातिन के निकाह से पहले होनेवाले मेंहदी रस्म में शामिल हुए।

    नई दिल्ली। तीन देशों की विदेश यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को स्वदेश लौटे। दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद पीएम मोदी अपने स्वागत में खड़े लोगों से मिले और फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PICS: जब मोदी-नवाज मेट

    मोदी का सरप्राइज, पहुंचे पाकिस्तान

    अफगानिस्तान के बाद अचानक लाहौर पहुंचे और वहां पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन की बधाई देकर उनकी नातिन के निकाह से पहले होनेवाले मेंहदी रस्म में शामिल हुए और करीब करीब डेढ़ घंटे तक उनके पुश्तैनी घर में हुई मुलाकात के बाद अब मोदी स्वदेश वापस लौट गए।

    ये भी पढ़ेंः जानिए भारत के प्रधानमंत्रियों ने कब-कब किया है पाकिस्तान का दौरा

    मोदी के दौरे को पाक ने बताया सकारात्मक कदम

    प्रधानमंत्री मोदी के अचानक हुए इस लाहौर दौरे को पाकिस्तान ने बेहद सकारात्मक कदम बताया है। पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने ज्यादा कुछ ना बोलते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है। वहीं पाकिस्तान के विदेश विभाग ने भी मोदी के इस दौरे को स्वागत योग्य बताया है।

    ये भी पढ़ेंः मोदी के पाक दौरे को सोशल मीडिया ने बताया #BirthdayDiplomacy

    जब मोदी से गले लगे शरीफ

    अफगानिस्तान से अचानक पाकिस्तान पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तरफ सभी को हैरत में डाल दिया। मोदी को आगवानी करने खुद लाहौर एयरपोर्ट पर पाक पीएम नवाज शरीफ पहुंचे। पीएम मोदी के आने की खबर पाकर लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंचे नवाज शरीफ ने मोदी के वहां पर कदम रखते ही सबसे पहले एक दूसरे से गले मिले।

    उसके बाद दोनों लाहौर में नवाज शरीफ के चॉपर में बैठकर शरीफ की नातिन के निकाह में शामिल होने उनके पैतृक गांव जट्टी उमरा रवाना हो गए।

    मोदी रायविंड पैलेस में करीब डेढ़ घंटे तक रुके और आपस में बातचीत की। सभी से मुलाकातों के बाद मोदी लाहौर एयरपोर्ट के लिए वापस निकल गए।

    मोदी अपने पाकिस्तान दौरे में 120 लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ लाहौर पहुंचे थे। वहां पर स्वागत करनेवालों में लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टी.एस. राघवन भी शामिल थे।

    पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

    पीएम मोदी को लाहौर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर लाहौर में चप्पे-चप्पे पर बेहद सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई थी। पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था।

    नवाज की नातीन की शादी में शरीक हुए पीएम मोदी

    आज नवाज शरीफ की नातिन मेहरुनिशा का मेंहदी रस्म भी था। पीएम मोदी इसी में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे और ढेर सारे उपहार भी ले गए थे। नवाज शरीफ के गांव जट्टी उमरा स्थित रायविंड पैलेस पहुंचने के बाद शरीफ ने अपने मेहमानों से पीएम मोदी की मुलाकात कराई।

    पढ़ें- जानिए, पीएम मोदी और नवाज शरीफ की कब-कब और कहां हुई मुलाकात

    पाकिस्तान की पहली यात्रा पर पीएम मोदी

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली पाकिस्तान यात्रा थी। इसके अलावा आज पाक पीएम नवाज शरीफ और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है। इसलिए यह मुलाकात राजनैतिक और कूटनीतिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

    इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा कि पड़ोसी से ऐसे ही संबंध होने चाहिए।

    वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध इतने अच्छे हो गए हैं कि प्रधानमंत्री बिना देश को भरोसे में लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं?

    पढ़ेंः अफगानिस्तान की संसद में बोले पीएम मोदी, यारी है ईमान.