मोदी के मन को छू गया जागरण का स्वच्छता अभियान
दैनिक जागरण परिवार की ओर से चलाया गया स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन को छू गया है। आम जनता को रेडियो पर 'मन की बात' बताते हुए उन्होंन ...और पढ़ें

नई दिल्ली। दैनिक जागरण परिवार की ओर से चलाया गया स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन को छू गया है। आम जनता को रेडियो पर 'मन की बात' बताते हुए उन्होंने दैनिक जागरण के स्वच्छता अभियान की जमकर तारीफ की।
बतादें कि दैनिक जागरण की सामाजिक इकाई 'स्वच्छ इंडिया' कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश और बिहार के 200 गांवों को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ खुले में शौच से मुक्त करने का बीड़ा उठाया गया है।
पिछले साल गांधी जयंती से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी संस्थाओं और लोगों की तारीफ की। इस सिलसिले में उन्होंने दैनिक जागरण का भी नाम लिया।
प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए दैनिक जागरण समूह ने अनूठी पहल की है। इसके तहत बिहार और उत्तर प्रदेश में एक महीने तक सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दैनिक जागरण के पाठकों को इस अभूतपूर्व जनभागीदारी से हर दिन अवगत कराया जा रहा था।
आम जनता को सफाई के लिए जागरूक करने के साथ-साथ जागरण पहल ने बिहार और उत्तर प्रदेश के 200 गावों को स्वच्छ बनाने का बीड़ा भी उठाया है। इसके तहत गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया जा रहा है। इसके लिए जागरण पहल के कार्यकर्ता इन गांवों में लगातार संपर्क में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।