Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 10:59 AM (IST)

    सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। अभी बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होना है और इससे पहले प्रधानमंत्री कैबिनेट का विस्तार कर देना चाहते हैं।इसके साथ ही पुख्ता जानकारी ये भी मिली है कि अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री

    नई दिल्ली। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। अभी बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होना है और इससे पहले प्रधानमंत्री कैबिनेट का विस्तार कर देना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- मोदी ने सिंगापुर पहुंचकर दी ली को अंतिम विदाई

    इसके साथ ही पुख्ता जानकारी ये भी मिली है कि अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट से बाहर कर सकते हैं। इसके बजाय उनको राज्यपाल बनाया जाएगा। आपको बता दें कि मोदी की कैबिनेट में नजमा हेपतुल्ला सबसे उम्रदराज मंत्री हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भाजपा के साथ सरकार चला रही पीडीपी को फायदा मिलेगा और मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती की मोदी कैबिनेट में एंट्री हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जाफना में हुई थी नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक


    तो वहीं मोदी कैबिनेट के उन मंत्रियों पर गाज गिर सकती है जिनके काम से प्रधानमंत्री खुश नहीं हैं। इनकी जगह पर शिवसेना और पीडीपी समेत अन्य सहयोगी पार्टियों के नेताओं को तवज्जो मिल सकती है।

    संसद का अगला सत्र 20 अप्रैल से शुरू होने वाला है और इससे पहले मोदी कैबिनेट का विस्तार कर मजबूती के साथ आना चाहते हैं। इसके पीछे ये भी कारण हो सकता है कि अभी राज्यसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पास होना है और बजट सत्र के दौरान सरकार की जो किरकिरी हुई है उसे मोदी धोना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बन सकेंगे प्रवासी