Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बन सकेंगे प्रवासी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2015 01:22 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सांसद के तौर पर सदस्यता अभियान में प्रवासी नह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सांसद के तौर पर सदस्यता अभियान में प्रवासी नहीं बन सकेंगे। वजह, 31 मार्च तक भाजपा का सदस्यता अभियान खत्म होने जा रहा है। इस मियाद के अंदर उनको सांसद के तौर पर किसी एक बूथ का प्रवासी बनने के लिए रात्रि प्रवास के लिए वाराणसी आना था लेकिन अब उनके अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह तक वाराणसी आ पाने की संभावना जताई जा रही है।

    इस बाबत केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने भाजपाजनों के बीच बैठक के दौरान इशारा भी किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनारस आना संभावित है। इस दौरान कई विकास योजनाओं की घोषणा की जाएगी। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. लालबहादुर शास्त्री के रामनगर स्थित आवास का संरक्षण व सुंदरीकरण की योजना भी शामिल है जिसके लिए करोड़ों रुपये बजट की योजना बनाई गई है। महापौर रामगोपाल मोहले ने बताया कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है। इन दिनों विदेश यात्रा के कारण पीएम का आना संभव नहीं हो सका है। हालांकि पीएमओ से प्रोटोकाल आने के बाद ही आधिकारिक रूप से पुष्टि हो सकेगी।

    अभियान पर नहीं प्रभाव : भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने बताया कि पीएम मोदी के आने की फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन सदस्यता अभियान की गति पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। महानगर व जिला इकाईयां तय मियाद के अंदर लक्ष्य पूरा कर लेंगी। मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार सभी सांसदों को सदस्यता अभियान में किसी एक बूथ का प्रवासी बनना होता है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र आदि अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवासी बन चुके हैं। प्रधानमंत्री के पास यकीनन, वक्त की कमी होती है, यह बात सभी समझ सकते हैं।