Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू, काम में हीला- हवाली पर पीएम ले रहे हैं क्लास

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2016 07:48 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से बुलाई गई काउंसिल ऑफ मिनिस्टिर्स यानि मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हो चुकी है। मंत्रिपरिषद की इस बैठक में सरकार की नीतियों और कैबिनेट के फैसलों के कार्यान्वयन पर चर्चा होगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से बुलाई गई काउंसिल ऑफ मिनिस्टिर्स यानि मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हो चुकी है। मंत्रिपरिषद की इस बैठक में सरकार की नीतियों और कैबिनेट के फैसलों के कार्यान्वयन पर चर्चा होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जनवरी और फरवरी महीनें में अपनी सरकार के सभी मंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः नबार्ड में वित्त मंत्री करेंगे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अति महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बेहद गंभीर हैं और इसमें हो रही देरी को लेकर वे जिम्मेदार लोगों की क्लास भी ले सकते हैं। इससे पहले सभी मंत्रालयों और विभागों को स्पष्ट तौर पर कह दिया गया है कि जिस परियोजनाओं में देरी की संभावना हो उसका आकलन कर उसकी अंतिम तारीख से पहले ही कर लें। साथ ही ऐसे सभी प्रस्तावों को अंतिम तारीख से पहले ही मंत्रिमंडल की मंजूरी के निर्देश भी दिए गए हैैं।

    ये भी पढ़ेंः उत्पादकता बढ़ाने को आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग जरूरी

    केंद्रीय परियोजनाओं के पूरा होने में देरी की अन्य वजहों के साथ साथ एक बड़ा कारण मंत्रालयों और विभागों के अधिकारियों की लापरवाही भी रही है। सूत्र बताते हैैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय की नजर में ऐसे कई मामले आए हैैं जिनमें परियोजना समाप्त होने की अंतिम तारीख बीत जाने के काफी समय तक इस बात की चर्चा तक मंत्रालय में नहीं हुई कि परियोजना के लिए नया लक्ष्य क्या रखा जाए।

    ये भी पढ़ेंः उपभोक्ता संरक्षण के लिए पासवान शुरू करेंगे एक संयुक्त अभियान

    ऐसे तमाम मामलों के आकलन के बाद कैबिनेट सचिवालय ने बीते महीने सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश जारी करके कहा है कि परियोजना समाप्त होने की तारीख बीत जाने के बाद कैबिनेट से परियोजना खत्म होने की नई तारीख की मंजूरी अब नहीं ली जा सकेगी।

    ये भी पढ़ेंः देश की राष्ट्रीय खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें