योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण पर बनाया जा रहा इस्तीफे का दबाव!
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पार्टी दोनों पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफे का नैतिक दबाव बना रही है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नाराज नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को मनाए जाने की कोशिश जोर-शोर से हो रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने की दोनों नेताओं की मांग को भी मानने को तैयार है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इनकी और मांगों को भी माना जा सकता है। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि एेसा करके पार्टी दोनों पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफे का नैतिक दबाव बना रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने केजरीवाल व पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को ईमेल करके इस बात के संकेत दिए थे कि अगर उनकी मांगें मान ली जाती हैं तो वे 28 मार्च को होने वाली नेशनल काउंसिल की बैठक में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे। इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता भी शामिल है। उधर, योगेंद्र और प्रशांत भूषण ने ऐसे किसी ईमेल से इन्कार किया है।
केजरीवाल का समर्थक खेमा यादव और भूषण की मांगों को मानकर उन पर दबाव बनाना चाहता है। इन बातों से तो यही लगता है दोनों गुटों में गतिरोध बरकरार है साथ ही जोर-आजमाइश भी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।