आप ने जारी किया पीएसी बैठक का ब्यौरा
आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बाद पार्टी ने पहली बार पीएसी की बैठक का ब्यौरा पेश किया। इसमें कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोशांबी स्थित आवास पर 17 मार्च को हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी ने पहली बार पीएसी की बैठक का ब्यौरा पेश किया। इसमें कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोशांबी स्थित आवास पर 17 मार्च को हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
17 मार्च को हुई बैठक में तय किया गया कि पार्टी पूरे देश में अपना नेटवर्क फैलाने का काम करेगी। इसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नई और अहम भूमिका भी दी जाएगी। पार्टी ने तय किया है कि अब से जहां भी कोई चुनाव होगा वहां के स्थानीय नेतृत्व को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए पार्टी एक कमेटी का भी गठन करेगी।
गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ सदस्य भूषण ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पीएसी की बैठक का ब्यौरा न पेश किए जाने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पीएसी की बैठक में केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद साफतौर पर कहा गया था कि पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर दोबारा कोई सरकार बनाने की गलती नहीं करेगी। भूषण का कहना था कि हाल के कुछ दिनों में पार्टी के बीच आए मनमुटाव को दूर करने के लिए दोनों ही तरफ से सकारात्मक पहल हुई है। उनका कहना था कि वह सिर्फ इतना ही चाहते हैं कि पार्टी में हर स्तर पर पारदर्शिता बरती जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।