वाडिया से सुलह के बाद अमेरिका शिफ्ट हो सकती हैं प्रीति जिंटा
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया के बीच सुलह हो सकती है। अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ का दावा है कि प्रीति जिंटा और नैस वाडिया के बीच सुलह के लिए रास्ते निकाले जा रहे हैं। अखबार के हवाले से ये खबर भी सामने आ रही है कि नेस वाडिया से विवाद सुलझने के बाद प्रीति जिंटा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स इलेवन में अपना हिस्सा बेचकर अमेरिका शिफ्ट हो सकती हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया के बीच सुलह हो सकती है। अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ का दावा है कि प्रीति जिंटा और नैस वाडिया के बीच सुलह के लिए रास्ते निकाले जा रहे हैं। अखबार के हवाले से ये खबर भी सामने आ रही है कि नेस वाडिया से विवाद सुलझने के बाद प्रीति जिंटा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स इलेवन में अपना हिस्सा बेचकर अमेरिका शिफ्ट हो सकती हैं।
प्रीति और नैस, दोनों की ही किंग्स इलेवन पंजाब टीम में 23--23 फीसद की हिस्सेदारी है। 25 मई को ही किंग्स इलेवन पंजाब ने पहली बार मुनाफा होने का एलान किया था। प्रीति जिंटा के वकील हितेश जैन ने टेलीग्राफ से कहा कि वह मीडिया और पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को यौन उत्पीड़न का रंग देने से अचंभित हैं। प्रीति की एक दोस्त के मुताबिक प्रीति लॉस एंजिलिस में प्रॉपर्टी खरीद चुकी हैं और पिछले कुछ समय से लॉस एंजिल्स में ही ज्यादा वक्त गुजार रही हैं और सिर्फ आईपीएल सीजन में ही वो भारत आती हैं। लेकिन वाडिया के करीबी सूत्रों ने सुलह की चर्चा को गलत बताया है।
प्रीति ने बीते गुरवार की रात पुलिस में वाडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान वाडिया ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। प्रीति की लिखित शिकायत के बाद वाडिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 504, 506, और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया।
अगर नैस वाडिया पर प्रीति के लगाए आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें पांच साल तक की जेल हो सकती है। मुंबई पुलिस इस मामले में सारे सबूत जुटाने में लगी हुई है। इस बीच पुलिस ने प्रीति जिंटा को बयान दर्ज कराने के लिए पांच दिन का समय दिया है। आरोपों की जांच के लिए अब दोनों के ईमेल्स को भी खंगालेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।