Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रिटी जिंटा छेड़छाड़ मामले में दो लोगों के बयान दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Jun 2014 07:19 AM (IST)

    पुलिस ने अभिनेत्री प्रिटी जिंटा छेड़छाड़ मामले में दो लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस जिंटा तक नहीं पहुंच सकी, क्योंकि वह देश से बाहर हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री और किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सह पार्टनर प्रिटी जिंटा ने मुंबई पुलिस में पूर्व बॉयफ्रेंड और उद्योगपति नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शनिवार रात को दो लोगों के बयान दर्ज किए गए। ये लोग 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे पैवेलियन

    मुंबई। पुलिस ने अभिनेत्री प्रिटी जिंटा छेड़छाड़ मामले में दो लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस जिंटा तक नहीं पहुंच सकी, क्योंकि वह देश से बाहर हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री और किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सह पार्टनर प्रिटी जिंटा ने मुंबई पुलिस में पूर्व बॉयफ्रेंड और उद्योगपति नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शनिवार रात को दो लोगों के बयान दर्ज किए गए। ये लोग 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे पैवेलियन में मौजूद थे, जहां कि जिंटा और वाडिया के बीच कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से कहासुनी हो गई थी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि पुलिस ने बयान देने वालों की पहचान उजागर नहीं की है और न ये बताया कि दोनों ने बयान में क्या कहा है। अधिकारी के मुताबिक जांचकर्ताओं ने 39 वर्षीय जिंटा का भी बयान दर्ज करना चाहा, लेकिन वह इस समय भारत में नहीं हैं। उनका कहना है कि ठोस साक्ष्य मिलने पर वाडिया को समन भेजा जाएगा।

    पुलिस का कहना है कि जांचकर्ताओं द्वारा जिंटा से उनके और वाडिया के बीच हुए ईमेल का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा जाएगा। इससे दोनों के बीच बढ़ते मतभेद को समझने में मदद मिल सकती है। जिंटा ने गुरुवार रात को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम में वाडिया (44) ने उनके साथ छेड़छाड़ की। उस समय स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल मैच खेला जा रहा था।

    पढ़ें: प्रीति जिंदा मामले की जांच ऐसे करेगी मुंबई पुलिस

    जब नेस वाडिया की मां ने जेब्रा से की थी प्रीति की तुलना