प्रीति जिंटा मामले की जांच ऐसे करेगी मुंबई पुलिस
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ उनके पूर्व प्रेमी और उद्योगपति नेस वाडिया द्वारा कथित दुर्व्यवहार और गाली--गलौज के मामले में मुंबई पुलिस आईपीएल के
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ उनके पूर्व प्रेमी और उद्योगपति नेस वाडिया द्वारा कथित दुर्व्यवहार और गाली--गलौज के मामले में मुंबई पुलिस आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन, खिलाडि़यों और वानख़ेडे स्टेडियम के स्टाफ से पूछताछ करेगी। पुलिस ने कहा, सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ नेस वाडिया ने प्रीति के आरोपों को झूठा और आधारहीन बताया है।
प्रीति जिंटा और वाडिया आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह-मालिक हैं। मरीन ड्राइव पुलिस सूत्रों का दावा है कि इस घटना के दौरान टीम के खिलाड़ी और स्टेडियम का स्टाफ भी मौजूद था, इसलिए उन सबके बयान दर्ज किए जाएंगे। प्रीति जिंटा और वाडिया के पांच साल पुराने रिश्ते कुछ साल पहले टूट गए थे, लेकिन उनके बीच बिजनेस की साझेदारी कायम है।
साथ बैठने से मना करने पर भड़के
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रीति जिंटा ने वाडिया के साथ बैठने से जब मना कर दिया तो वे बरस पड़े। इसके बाद 39 वर्षीय अभिनेत्री ने गुरवार रात पुलिस में 44 वर्षीय वाडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी कि वाडिया ने उनके साथ बदसलूकी की। वाडिया ने कई लोगों के सामने अभिनेत्री को धक्का देते हुए अभद्र भाषषा का प्रयोग किया। जान से मारने की भी धमकी दी। वाडिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 504 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार करें: महिला आयोग
महाराष्ट्र महिला अधिकार आयोग ने वाडिया को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। आयोग की सदस्य चित्रा वाघ ने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन जाकर घटना की जानकारी ली और वाडिया की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए मुंबई पुलिस को अल्टीमेटम दिया। वाघ ने कहा, ऐसे संवेदनशील मामले और सार्वजनिक रूप से हुई घटना के बाद भी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं की।
पूछताछ के बाद कार्रवाई
मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा, हम मामले की जांच और पूछताछ कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोप झूठे और आधारहीन: वाडिया
नेस वाडिया ने कहा, आरोपों को लेकर मैं स्तब्ध हूं। उन्होंने आरोपों को झूठा और आधारहीन बताया।
मेरे लिए मुश्किल घड़ी : प्रीति
प्रीति जिंटा ने एक बयान जारी कर कहा कि यह उनके लिए मुश्किल घड़ी है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि इस मामले में उनकी निजता को बरकरार रखा जाए। मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाना नहीं बल्कि खुद को बचाना है। उन्होंने अफसोस जताया कि जब नेस उनके साथ बदसलूकी कर रहे थे, तो कोई उन्हें बचाने नहीं आया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।