जांच एजेंसियों को सहयोग के लिए नेस तैयार
छेड़खानी, बदसलूकी और मारपीट के आरोपों से जुड़े प्रिटी जिंटा-नेस वाडिया प्रकरण में मुंबई पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। उसने फिल्म अभिनेत्री को शनिवार तक बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। साथ ही पुलिस ने नेस के खिलाफ प्रिटी की शिकायत पर कार्रवाई का जवाब देने के लिए महाराष्ट्र महिला आयोग से और समय देने की मांग की है। जबकि आरोपों के घेरे में आए उद्योगपति नेस वाडिया ने जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग करने का संकेत दिया है।
मुंबई, [भारती दुबे]। छेड़खानी, बदसलूकी और मारपीट के आरोपों से जुड़े प्रिटी जिंटा-नेस वाडिया प्रकरण में मुंबई पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। उसने फिल्म अभिनेत्री को शनिवार तक बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। साथ ही पुलिस ने नेस के खिलाफ प्रिटी की शिकायत पर कार्रवाई का जवाब देने के लिए महाराष्ट्र महिला आयोग से और समय देने की मांग की है। जबकि आरोपों के घेरे में आए उद्योगपति नेस वाडिया ने जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग करने का संकेत दिया है।
मामले की जांच कर रही मरीन ड्राइव पुलिस ने और समय देने के लिए महिला आयोग की अध्यक्ष चित्रा वाघ को पत्र लिखा है। पुलिस ने उन्हें बताया है कि वह प्रिटी से और ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहती है, लेकिन फिल्म अभिनेत्री के विदेश में होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। जांच से जुड़े पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार प्रिटी से शनिवार तक अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। इस आशय का पत्र उनके वकील हितेश जैन को सौंप दिया गया है। इस बीच पुलिस ने मामले से जुड़े दो अहम गवाहों को बयान दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार नेस और प्रिटी के बीच 30 मई को जब वानखेडे के गरवारे पवेलियन में झगड़ा हुआ था तो यह दोनों मौजूद थे। जांच अधिकारियों ने किंग्स इलेवन पंजाब के दोनों सह मालिकों के बीच ईमेल के जरिये हुए पत्राचार का ब्योरा भी मांगा है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अभी तक गरवारे पवेलियन से जो भी सीसीटीवी फुटेज हासिल हुआ है, उससे दोनों के बीच झगड़े का कोई संकेत नही मिल रहा है। फुटेज में 30 मई को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान प्रिटी जहां पहली कतार में बैठी नजर आ रही हैं, वहीं नेस उनसे छह कतार दूर बैठे दिख रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस अभी और फुटेज को खंगाल रही है। इस बारे में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे और उनसे पूछताछ की जा सकती है। इस सिलसिले में आइपीएल अधिकारियों और दर्शकों से पूछताछ संभव है। एक आधिकारिक सूत्र का कहना है कि चश्मदीद गवाहों और प्रिटी का बयान लेने के बाद नेस वाडिया, उनके परिजनों और मित्रों को पूछताछ के लिए समन जारी किया जा सकता है। जबकि नेस वाडिया के करीबी सूत्रों ने कहा है कि मामले में जांच अधिकारियों को सहयोग करने के लिए नेस पूरी तरह से तैयार हैं। वह पुलिस और महिला आयोग के हर सवालों का जवाब देंगे। यह भी कहा जा रहा है कि नेस किंग्स इलेवन पंजाब में प्रिटी के साथ अपनी साझीदारी के भविष्य पर भी गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं। इस बारे में वह अपने परिजनों और वकीलों से सलाह ले रहे हैं। प्रिटी और नेस ने 2009 में भी ही आपसी संबंध खत्म कर दिया था, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब में उनकी भागीदारी जारी थी। ध्यान रहे प्रिटी जिंटा ने बृहस्पतिवार को शिकायत की थी कि नेस ने 30 मई के मैच के दौरान उनके साथ गरवारे पवेलियन में छेड़खानी की। बाद में अपने फेसबुक वॉल पर भी उन्होंने इसका पूरा ब्योरा सार्वजनिक किया था।
प्रिटी मामले में बॉलीवुड खामोश, नेस के स्टाफ ने दर्ज कराया केस
मुंबई। प्रिटी जिंटा और नेस वाडिया वाले मामले में जहां एक ओर बॉलीवुड पूरी तरह से खामोश दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी और नेस के स्टाफ ने प्रिटी के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है। प्रिटी के करीबी माने जाने वाले बॉलीवुड के सितारे इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख से जब इस नेस-जिंटा विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसको दो लोगों के बीच का मामला बताकर कुछ भी कहने से मना कर दिया। शाहरुख ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है लिहाजा इस पर कुछ कहना सही नहीं होगा। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि प्रिटी उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं।
वहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान ने इस बारे में सिर्फ इतना ही कहा कि इस विवाद के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। ऐसा ही कुछ सलमान खान ने भी किया। अपनी फिल्म किक की प्रमोशन के लिए पहुंचे सलमान से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं।
सैफ ने इस मामले में एक कदम आगे बढ़कर नेस वाडिया को जेंटलमैन तक कह दिया। उन्होंने कहा कि प्रिटी उनकी अच्छी दोस्त हैं और वह नेस को भी काफी वर्षो से जानते हैं, वह महिलाओं की बेहद इज्जत करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।