Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत बोले-'आप' बनी 'खाप', शांति ने केजरी को कहा हिटलर

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2015 09:37 AM (IST)

    देश में साफ-सुथरी राजनीति के लिए बनी आम आदमी पार्टी खुद भारी अंतर कलह में फंस गई है। पार्टी के चार दिग्गज नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल बागी नेताओं के निशाने पर हैं।प्रशांत भूषण ने आप को 'खाप' पंचायत और प्रशांत के

    Hero Image

    नई दिल्ली। देश में साफ-सुथरी राजनीति के लिए बनी आम आदमी पार्टी खुद भारी अंतर कलह में फंस गई है। पार्टी के चार दिग्गज नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल बागी नेताओं के निशाने पर हैं।प्रशांत भूषण ने आप को 'खाप' पंचायत और प्रशांत के पिता और पार्टी के संस्थापक सदस्य शांति भूषण ने केजरीवाल को 'हिटलर' बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 'स्वराज अभियान'

    पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बागी नेताओं प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद कुमार और अजीत झा को आम आदमी पार्टी से सोमवार रात निकाल दिया गया है। इन नेताओं ने दुख जताते हुए इस फैसले को खुद के आगे बढ़ने में मददगार साबित होने की बात कही। ये नेता अब स्वराज अभियान के जरिए आगे बढ़ेंगे।

    किसने क्या कहा...

    दो माह में नौटंकी खत्म

    आप में एक तानाशाह है बाकी सब उसकी जी हजूरी करते हैं। दो महीने लगे नौटंकी खत्म हुई। दूसरी पार्टी अभी नहीं बनाएंगे।-प्रशांत भूषण

    सपना चूर--चूर किया

    'स्वराज संवाद में तो मैं भी गया था, मैंने भी वहां जोशीला भाषषण दिया था। हमने एक साफ सुथरी पार्टी बनाने का सपना देखा था, लेकिन केजरीवाल ने उसे चूर-चूर कर दिया।-शांति भूषषण

    लंबी यात्रा की शुरुआत

    ये किसी कहानी का दुखांत नहीं है, एक नई, सुन्दर और लंबी यात्रा की शुरआत है। निष्कासन की खबर अप्रत्याशित नहीं थी। कई दिनों से इशारे साफ थे।-योगेन्द्र यादव

    सपनों पर कुठाराघात

    'आप' का फैसला लोगों के सपनों पर कुठाराघात है। पार्टी का यह फरमान हमें भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ स्वराज संवाद व लोक-राजनीति की दिशा में काम करने और जिम्मेदार तथा सक्रिय बनाएगा। 24 अप्रैल को पूरी योजना के साथ मिलेंगे।-प्रो. आनंद कुमार

    भूषण परिवार ने कैसे कमाए 500 करोड़ !

    रिश्वत लेकर खबर प्लांट करने के प्रशांत भूषण के आरोपों पर पूर्व खोजी पत्रकार आशीष खेतान ने पलटवार किया है। खेतान ने भूषण परिवार की संपत्ति पर ही सवाल खडा़ करते हुए कहा कि मैं उनको छोडूंगा नहीं...।' खेतान ने पूछा कि प्रशांत भूषण और उनके पिता शांति भूषण ने हिमाचल, इलाहाबाद सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी 500 से 700 करा़ेड़ रुपये की संपत्ति क्या जनहित याचिका के जरिए ही खडी़ की है? प्रशांत ने सोमवार को दावा किया था कि खेतान ने तहलका मैगजीन में टू-जी घोटाले के आरोपी एस्सार कंपनी के पक्ष में स्टोरी प्लांट की थी और उसके बदले कंपनी ने तीन करा़ेड़ रुपये 'थिंकफेस्ट' के लिए दिए थे।

    केजरी का यू टर्न, पांच साल में आधे वादे ही पूरे कर पाएंगे

    दिल्ली को लेकर बडे़--बडे़ दावे और वादे करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि पांच साल में आधे वादे ही पूरे कर पाएंगे। चुनाव के वक्त उन्होंने कहा था कि हमने रिसर्च करा लिया है और पांच साल में हर वादे को पूरा कर लिया जाएगा।

    प्रशासनिक अधिकारियों के एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि शुरू में यह डर लग रहा था कि लोगों से किए वादे पूरे होंगे कि नहीं, लेकिन अब यह लगता है कि 40-50 फीसद वादे तो जरूर पूरे होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता जिस तरह से पलकों पर बिठाती है, पांच साल में गिरा भी देती है। देश भले ही चांद पर पहुंच गया हो, लेकिन प्रशासन नहीं बदल रहा है। हमें देश के प्रशासन को बदलना होगा।

    पढ़ेंः पार्टी विरोधी गतिविधियों के बाद आप से बाहर किए गए बागी

    प्रशांत भूषण बोले, असंवैधानिक है अनुशासन समिति