Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानिए, आखिर क्या है यह पीपीपी मॉडल, कैसे होता है लागू?

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Jul 2014 01:50 PM (IST)

    संसाधनों की किल्लत से जूझ रहा रेलवे अब ढांचागत परियोजनाओं से लेकर यात्री सुविधाओं को पीपीपी माडल से पूरा करने पर जोर देगा। इसके लिए रेल मंत्री सदानंद ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। संसाधनों की किल्लत से जूझ रहा रेलवे अब ढांचागत परियोजनाओं से लेकर यात्री सुविधाओं को पीपीपी माडल से पूरा करने पर जोर देगा। इसके लिए रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने रेल बजट में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर कई परियोजनाओं की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे में पीपीपी नया नहीं है। मढौरा मधेपुरा रेल कारखाने जैसी पीपीपी परियोजनाएं पहले से चल रही हैं। लेकिन दिक्कतों के कारण ज्यादा निवेश नहीं आया। सरकार अब पीपीपी मॉडल पर फोकस करते हुए विभिन्न परियोजनाओं के लिए इसे इस्तेमाल करेगी।

    क्या है ये पीपीपी

    पीपीपी परियोजना का अर्थ है किसी भी परियोजना के लिए सरकार या उसकी किसी वैधानिक संस्था और निजी क्षेत्र के बीच हुआ लंबी अवधि का समझौता। इस समझौते के तहत शुल्क लेकर ढांचागत सेवा प्रदान की जाती है। इसमें आमतौर पर दोनों पक्ष मिलकर एक स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) गठित करते हैं, जो परियोजना पर अमल का काम करता है। दोनों पक्षों के बीच जिस समझौते पर हस्ताक्षर होते हैं, उसे मॉडल कंसेशन एग्रीमेंट कहा जाता है।

    रेलवे के मामले में पीपीपी परियोजनाओं के लिए निजी कंपनियों के साथ समझौता रेलवे या उसकी कंपनियां हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन, रेल विकास निगम, रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, रेलटेल, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरपोरेशन, इरकान और राइट्स आदि करेंगी।

    क्या है प्रक्रिया

    किसी भी परियोजना को सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिये पूरा करने के लिए रेलवे को पीपीपी आधार पर परियोजना शुरू करने से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी लेनी होगी। इसके बाद परियोजना में निजी भागीदारी के लिए निविदाएं आमंत्रित होंगी। निविदाएं खुलने के बाद विजेता कंसोर्टियम अथवा कंपनी के साथ सरकारी पक्ष कंसेशन एग्रीमेंट करेगा। दोनों पक्षों के बीच संयुक्त उद्यम समझौता होगा, जो परियोजना को कार्यान्वित करेगा। पीपीपी मॉडल के तहत संयुक्त उद्यम एक निश्चित अवधि के बाद वापस सरकार के हवाले कर दिया जाता है।

    पढ़े : निजी और विदेशी निवेश की पटरी पर गौड़ा ने दौड़ाई मोदी एक्सप्रेस