मांझी से बिहार और राजनीति में कोई परिवर्तन नहीं होगा: सुशील मोदी
एनडीए को पूर्ण बहुमत बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके नीतीश कुमार ने राज्य के नए उत्तराधिकारी के रूप में दलित नेता जीतन राम माझी का नाम प्रस्तावित किया। मांझी का नाम सामने आने के बाद राजनेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करनी शुरू कर दी है। आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि मांझी की कार्यकुशलता के
नई दिल्ली। एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके नीतीश कुमार ने राज्य के नए उत्तराधिकारी के रूप में दलित नेता जीतन राम माझी का नाम प्रस्तावित किया। मांझी का नाम सामने आने के बाद राजनेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करनी शुरू कर दी है।
आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि मांझी की कार्यकुशलता के बाद उनके बारे में कुछ टिप्पणी की जा सकती है। कार्य से पहले उनके बारे में कुछ कहना सार्थक नहीं होगा। उधर भाजपा नेता सुशील कुमार नीतीश कुमार के मांझी के नाम प्रस्तावित करने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी निर्णय से बिहार और यहां की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
गौरतलब है कि आज जीतन राम मांझी बिहार के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार के साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने भी मांझी के नाम पर हामी भर दी है। बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार जी ने अपना मनमोहन सिंह बैठा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।