Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांझी ने ली बिहार मुख्यमंत्री की शपथ, मोदी ने दी बधाई, विकास में सहयोग का वादा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 21 May 2014 01:33 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव में जदयू की हार पर नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद मंगलवार शाम जीतन राम मांझी ने बिहार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही तीन दिनों से प ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना, जागरण ब्यूरो। लोकसभा चुनाव में जदयू की हार पर नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद मंगलवार शाम जीतन राम मांझी ने बिहार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही तीन दिनों से प्रदेश की राजनीति में चली रही उठापटक भी शांत हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुहर के बाद सोमवार को ही मांझी को जदयू विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। राज्यपाल डीवाई पाटिल ने जीतन राम के साथ 17 अन्य मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मांझी के शपथ लेने के कुछ मिनटों के भीतर ही देश के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्विट कर बधाई दी। मांझी ने 23 मई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने ट्वीटर पर लिखा कि 'श्री जीतन राम मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए बधाई। मैं उन्हें बेहतर काम करने की शुभकामनाएं देता हूं और बिहार के विकास में सहयोग का वादा करता हूं।' इससे पहले मांझी के साथ शपथ लेने वालों में दो नए चेहरे के रूप में निर्दलीय विधायक दुलालचंद गोस्वामी और विनय बिहारी को शामिल किया गया। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 23 मई के बाद अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे। शपथ पूरा होने के बाद सभी मंत्रियों के साथ मांझी ने नीतीश कुमार से आशीर्वाद लिया। समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम का परिवार भी शामिल था। महादलित मुख्यमंत्री मांझी की कैबिनेट में दो महादलित सदस्य रमई राम व श्याम रजक भी शामिल हैं। समारोह में जदयू प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेता उपस्थित थे। मांझी को मुख्यमंत्री बनने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी बधाई दी।

    नमो के पीएम बनने पर देंगे बधाई: मांझी

    मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने के लिए जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। मांझी ने कहा कि उन्होंने मुझे बधाई दी इसके लिए धन्यवाद। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें बधाई दी जाएगी।

    *****

    'जीतन राम मांझी सरकार को बहुमत है। राज्य में सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत नहीं होने दिया जाएगा।' - लालू यादव, राजद अध्यक्ष

    पढ़ें: बिहार के नए मांझी निकले जीतन राम, भाजपा का दावा निकला झूठा

    पढ़ें: भाजपा नहीं करेगी बिहार में सरकार बनाने की पहल, स्थिति पर नजर