थाने में तय हुई महिला की इज्जत की कीमत 35 हजार
पथौली गांव में पांच दिन पहले मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस ने सोमवार को थाने में ही पंचायत लगा दी। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि 35 हजार रुपये में जबरन समझौता कराया गया और आरोपी को क्लीन चिट दे दी गई। पुलिस के इस रवैये पर परिजनों ने आइजी से शिकायत करने की
मेरठ। पथौली गांव में पांच दिन पहले मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस ने सोमवार को थाने में ही पंचायत लगा दी। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि 35 हजार रुपये में जबरन समझौता कराया गया और आरोपी को क्लीन चिट दे दी गई। पुलिस के इस रवैये पर परिजनों ने आइजी से शिकायत करने की बात कही है।
बता दें कि पथौली गांव के बाहरी छोर पर स्थित घर में पांच दिन पहले गांव के ही युवक ने घुसकर मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया था। महिला के शोर मचाने के बाद परिजनों ने आरोपी को पकड़कर कमरे में बंद कर लिया था। इसकी जानकारी थाना पुलिस और कंट्रोल रूम को दी गई थी। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले गई थी। वहीं, आरोपी युवक को छुड़ाने उसके परिजन ग्रामीणों के साथ पहुंचे थे।
महिला ने लगाया झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप, मामला दर्ज
दो सिपाहियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज
उधर, पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने सोमवार को थाने में पंचायत की और दोनों पक्षों में फैसला करने का दबाव बनाया। इस दौरान पुलिस ने महिला की इज्जत की कीमत डेढ़ लाख तय की, बाद में 35 हजार रुपये पर बात बन गई और आरोपी युवक को क्लीन चिट दे दी गई। पहले तो महिला पक्ष के लोग भी इसके लिए तैयार हो गए, लेकिन बाद में उन्होंने मामले की शिकायत आईजी से करने की बात कही है। सीओ श्वेताभ पांडेय ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए जांच की बात कही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।