झांसा दे किया यौन शोषण, नामजद मुकदमा दर्ज
पीलीभीत : शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले ने शादी करने की बात पर साफ इंकार कर दिया। आरोप है कि इंकार किए जाने पर आपत्ति जताई तो जाने से मारने की धमकी दी गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरिया दुलई की एक युवती ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी तहरीर में कहा है कि गांव के ही युवक हदयेश ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए थे। तीन वर्षो से वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा है। शादी करने की बात कहने पर उसने गाली गलौज करते हुए उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। सीओ से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने सीओ के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।