Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वशिष्ठ मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन: बस्सी

    By Anand RajEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2015 10:28 PM (IST)

    दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए मनोज वशिष्ठ एनकाउंटर मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि हमने इस केस में एसआइटी का गठन किया है। हमारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    वशिष्ठ मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन: बस्सी

    नई दिल्ली। राजेंद्र नगर स्थित सागर रत्ना रेस्तरां में मनोज कुमार वशिष्ठ को मुठभेड़ में मार गिराने के मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआइटी (विशेष जांच दल) गठित कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने सोमवार सुबह सेंट्रल रेंज के संयुक्त आयुक्त एसके गौतम के नेतृत्व में पांच अधिकारियों की विशेष जांच टीम गठित की है।

    टीम ने सागर रत्ना रेस्तरां पहुंचकर करीब दो घंटे तक जांच की। इस दौरान रेस्तरां के मैनेजर व घटना वाली रात मौजूद वेटरों आदि के बयान दर्ज किए गए। मनोज के परिजन सोमवार को भी गृह मंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अगर वे लोग एसआइटी की जांच से संतुष्ट नहीं होंगे तो बाद में सीबीआइ को जांच सौंप दी जाएगी। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुठभेड़ को सही बताते हुए कहा कि जिस समय मुठभेड़ हुई मनोज वशिष्ठ के साथ चार महिलाओं समेत छह लोग बैठे थे। रेस्तरां में करीब 40-50 लोगों की भीड़ थी।


    ये भी पढ़ेंः पुलिस ने पति का किया फर्जी एनकाउंटर : प्रियंका

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली के रेस्तरां में मुठभेड़, शातिर ठग मनोज वशिष्ठ ढेर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें